Jaipur: राजस्थान आयकर अन्वेषण शाखा (Rajasthan Income Tax Investigation Branch) सक्रिय है. राजधानी जयपुर (Jaipur News) में होटल और ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने उद्यमी जगदीश तांबी पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर में 7 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई (Black Money) उजागर होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों के एमडी की कुर्सी खाली, उच्च स्तर पर मंजूरी के बाद जारी होंगे आदेश


तांबी परिवार होटल रॉयल ऑर्चिड (Hotel Royal Orchid) समय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. कारोबारी समूह का जयपुर में रंगीन रत्न, एमरल्ड और ज्वेलरी का बड़ा कारोबार है. जयपुर में सी- स्कीम, जोहरी बाजार (Johri Bazar News), सेज समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई (Income Tax Department team raid) कर रही है. करीब 70 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी छापामार कार्रवाई में शामिल है. 


जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग (IT raid) को काफी दिनों से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी का इनपुट मिल रहा था. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने मंगलवार सुबह अचानक छापेमारी कार्रवाई शुरू की. छापामार कार्रवाई से कारोबारी समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा. 


यह भी पढ़ें- छात्रों का प्रदर्शन, CM Gehlot से की SFI ने इन मांगों को पूरा करने की अपील


आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी से पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है. छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.