IND vs AUS 2nd T20I Dream 11 Prediction : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही 5 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया ने जीत लिया है. इस सीरीज का दूसरा T20I मैच आज यानी 26 नवंबर, शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 209 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए यादव ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं  ईशान किशन ने भी 58 रनों का अहम योगदान दिया था. 



ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोस इंग्लिस की तूफानी पारी की बदौलत बोर्ड पर 208 रन लगाई थी. इंग्लिस 50 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकार रखना चाहेगी. जबकि मेथ्यू वेड की आगुआई वाली कंगारू टीम पहली  जीत की खोज में होगी. इस मौके पर हम आपको भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम ( IND vs AUS 2nd T20I Dream 11 Prediction), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
  
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 प्रिडिक्शन  ( IND vs AUS 2nd T20I Dream 11 Prediction )


  • विकेट-कीपर- जोस इंगलिस ( Josh Inglis ), ईशान किशन ( Isahn Kishan ).

  • बल्लेबाज- यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav ),  स्टीव स्मिथ ( Steven Smith ). 

  • ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ), मैथ्यू शॉर्ट ( Mathew Short ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ). 

  • गेंदबाजी- रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi ), प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ), एडम ज़म्पा ( Adam Zampa ). 

  • कप्तान- सूर्यकुमार यादव, उप-कप्तान: ईशान किशन ( Isahn Kishan ).


ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


यह भी पढ़ें...


किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?


तिरुवनंतपुरम, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम का पिच गेंदबोजों के लिए बहुत अनुकूल है. खासकर यहां की विकेट तेज गेंदबाजों को बहुत सपोर्ट करती है. इस ग्राउंड पर ओस अहम भूमिका में होती है. हालांकि, स्पिनरों को भी यहां पहली पारी में मदद मिलती है. वहीं टी-20 में यहां पर पारी में औसत स्कोर  114 रन है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं.