Ind Vs SA Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका, गायकवाड़ हुए बाहर, ये खिलाड़ी लेगा जगह
India Vs South Africa, Test Series: सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है.
India Vs South Africa, Test Series: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे में वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव टेस्ट सीरीज है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है.
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि ईशान किशन ने भी इससे पहले टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था.
फील्डिंग के दौरान गायकवाड़ हुए थे घायल
बीसीसीआई के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की दाईं उंगली में चोट लग गई थी. उनकी उंगली का स्कैन किया गया और एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर होने की सलाह दी है. अपनी चोट से संबंधित रिकवरी को लेकर वह नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन में रिपोर्ट करेंगे. सिलेक्शन कमेटी ने अभिमन्यु ईश्वरन को ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिलेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें
कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?
28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने 79 फर्स्ट क्लास मैच में 46.33 औसत से 5,746 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 शतक और 23 अर्धशतक बनाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर स्टैंड प्लेयर शामिल किया गया था. आपको बता दें कि विराट कोहली भी पारवारिक कारणों से भारत लौट आए हैं. हालांकि, वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी तक न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
इंडिया की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), के.एस.भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन