नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी की पहल, 41 लाख रुपए यूडी टैक्स के चुकाने पर व्यापारी सम्मानित
जगतपुरा जोन उपायुक्त ममता नागर के साथ पहुंचे व्यापारी ने यूडी टैक्स का चेक निगम कमीश्नर महेन्द्र सोनी को सौंपा.
Jaipur: नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी इन दिनों यूडी टैक्स समय पर जमा कराने वाले करदाताओं का सम्मान कर रहे हैं. निगम ग्रेटर को करीब 41 लाख रुपए यूडी टैक्स के चुकाने वाले व्यवसायी को निगम कमीश्नर महेन्द्र सोनी ने मुख्यालय पर सम्मानित किया.
जगतपुरा जोन उपायुक्त ममता नागर के साथ पहुंचे व्यापारी ने यूडी टैक्स का चेक निगम कमीश्नर महेन्द्र सोनी को सौंपा. इसमें 41 लाख 35 हजार का यूडी टैक्स का चेक जमा कराया. जिसके बाद सोनी ने व्यापारी को मोमंटो देकर सम्मानित किया. सोनी ने करदाता का स्वागत करते हुए बताया कि इस संस्थान की ओर से पहले भी 92 लाख रुपए का टैक्स जमा कराया था.
एक ही संस्थान ने अब तक करीब 1 करोड़ 33 लाख का यूडी टैक्स जमा कराया है. इस पर कमीश्नर ने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए निगम को यूडी टैक्स जरूर जमा कराना चाहिए जिससे निगम को किए गए सहयोग की वजह से शहर के विभिन्न विकास कार्य कराए जा सकें.
यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें