भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल, वैलेन्टाइंस डे के दिन काउ हग डे मनाएंगा पूरा देश
देश को भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इंडिया ने अनोखी पहल की शुरूआत की है.वेलैन्टाइन्स डे दिन यानि 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की है.इस अपील के बाद राजस्थान के पशुपालन विभाग ने भी काउ हग डे मनाने की तैयारियां पूरी कर ली है. वैलेन्टान्स डे पर पूरी दुनिय
जयपुर: देश को भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इंडिया ने अनोखी पहल की शुरूआत की है.वेलैन्टाइन्स डे दिन यानि 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की है.इस अपील के बाद राजस्थान के पशुपालन विभाग ने भी काउ हग डे मनाने की तैयारियां पूरी कर ली है.
वैलेन्टान्स डे पर पूरी दुनिया में प्रेमी जोडे अपने प्यार का इजहार करते है.पश्चिमी सभ्यता का असर भारत पर भी देखा जा रहा है,जब लोग 14 फरवरी को अपने प्यास का इजहार करते है.लेकिन अब युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोडने के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की है. गाय को मां का दर्जा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गजेंद्रसिंह शेखावत को मिलेगी Z ग्रेड की सुरक्षा, इंटेलीजेंस इनपुट के बाद बड़ा फैसला
गौमाता को गले लगाकर लोग भारतीय संस्कृति से जुड पाएंगे.एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के खत के बाद अब राजस्थान में काउ हग डे मनाने की तैयारियां की जा रही है.पशुपालन विभाग के डायरेक्टर भवानी सिंह राठौड का कहना है कि बोर्ड की यह सकारात्मक पहल है.विभाग के अफसर इस दिन गौशालाओं और जहां भी गाय मिलेगी,वहां जाकर गायों को गले लगाकर काउ हग डे मनाएंगे. ना केवल विभाग के अफसर बल्कि हम युवाओं से भी अपील करते है कि इस दिन गौशालाओं में जाकर गायों को गले जरूर लगाए.क्योंकि भारतीय संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है.
गायों को गले लगाने की अपील
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर भवानी सिंह राठौड ने गायों को गले लगाने में सावधानी रखने की भी अपील की है.राठौड का कहना है कि यदि आप बाहर की गायों को गले लगाते है तो सींग के आसपास गले ना लगाए,हो सकता है कोई दुर्घटना हो जाए,इसलिए आप गाय के सीने के आसपास गले लगाए.वहीं बोर्ड की इस पहल को लोगों ने भी सराहा है. ऐसे में देखना होगा कि वैलेन्टाइन डे पर गायों को हग करने वाली पहल कितनी कारगर साबित होती है.