मदद के बहाने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, राजस्थान सहित इन राज्यों में था सक्रिय
Cheated by Changing ATM: हरमाड़ा थाना पुलिस ने एटीएम बूथ पर झांसा देकर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से स्वैप मशीन और विभिन्न बैंकों के 42 कार्ड बरामद किए हैं.
Cheated by Changing ATM: हरमाड़ा थाना पुलिस ने एटीएम बूथ पर झांसा देकर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से स्वैप मशीन और विभिन्न बैंकों के 42 कार्ड बरामद किए हैं. डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गत कुछ माह में कई वारदात कर लाखों रुपए की ठगी की.
जयपुर की हरमाड़ा पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का धर दबोचा
इस मामले में आरोपी अजरुदीन, नईम मेव गिरफ्तार कर इस गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि आरोपी अजरुदीन और नईम मेव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 42 एटीएम कार्ड ,एटीएम मशीन वारदात के काम में ली गई कार भी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में ठगी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 25 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा पर लगा दाव
42 एटीएम कार्ड ,एटीएम मशीन और वारदात में शामिल गाड़ी भी बरामद
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इस पूरी कार्रवाई में स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल दयाराम की अहम भूमिका रही है. ATM बूथ पर आने वाली भोले भाले लोगों को आरोपी अपने जाल में फंसाते थे और एटीएम कार्ड बदलकर वारदात को अंजाम करके फरार हो जाते थे. डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा ने बताया कि आरोपी सीकर रोड पर जोड़ला पावर हाउस के पास एसबीआई एटीएम पर रैकी कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल दयाराम को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी. थाने लाकर उनसे पूछताछ की. आरोपियों ने कई वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.