Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में जवाहर कला केन्द्र की ओर से 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 26वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह और राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले को लेकर तैयारियां जारी है. 11 दिवसीय महोत्सव में भारत का विराट लोक सांस्कृतिक स्वरूप जवाहर कला केन्द्र में साकार होगा.  इस समारोह में 25 राज्यों के ढाई हजार से अधिक कलाकार लोकरंग में अपने प्रदेश की संस्कृति की रंग बिखेरेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: मतदाता जागरूकता को लेकर दिव्यांगजन वाहन रैली


लोकरंग को लेकर केन्द्र की सोशल मीडिया टीम की ओर से एक विशेष कैम्पेन चलाया जा रहा है, जिसमें वीडियो के माध्यम से विभिन्न लोक कलाओं की जानकारी कला प्रेमियों तक पहुंचायी जा रही है. शिल्पग्राम में लगने वाले राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आगंतुक लोक कलाओं की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के साथ-साथ दस्तकारों के हुनर को भी निहार पाएंगे. 


मेले में 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी. इनमें राजस्थान सहित अन्य प्रान्तों के पुरस्कृत शिल्पियों एवं राष्ट्र स्तर पर पुरस्कृत शिल्पियों सहित डीसीएच के कार्ड धारक हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित कलात्मक हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. दर्शकों के लिए यह प्रदर्शनी 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9.30 बजे तक खुली रहेगी. शिल्पग्राम के मुख्य मंच पर प्रतिदिन शाम पांच बजे से होने वाली खास लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मेले का केन्द्र रहेंगी. राजस्थान के प्रमुख लोक कलाकारों द्वारा यहां आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. 


यह भी पढ़े: चलती बस से गिरकर चार साल की बच्ची हुई घायल


इसी के साथ मेले में कई प्वाइंट्स का चयन किया गया है, जहां मेहंदी डिजाइन, लाइव पेंटिंग्स, कठपुतली, पाबू जी की फड़, लुप्त होते राजस्थानी वाद्य यंत्र यथा रावणहत्था, कमायचा आदि की प्रस्तुतियां होंगी. इसी के साथ मेले में नट, बहुरूपिया, जादू आदि कलाओं का आनंद भी ले सकेंगे. शिल्पग्राम में राजस्थान के सभी अंचलों को प्रदर्शित करने वाली झोपड़ियां लिपाई के बाद नए मांडनों के साथ प्रदर्सित किए जाएगें.