Jaipur: अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 2 अक्टूबर 2018 को मानव तस्करी निरोधक यूनिट को सूचना मिली थी कि भट्टा बस्ती इलाके में कुछ बच्चों से जबरन बाल श्रम कराया जा रहा है. इस पर टीम ने पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी थी. जहां टीम को अभियुक्त किराए के कमरे में 10 बच्चों से बाल श्रम करता मिला. पूछताछ में बच्चों ने बताया की उन्हें करीब 9 माह पहले शहर घुमाने और पढ़ाने के लिए लाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों ने बताया की उनसे सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक चूडियों में नगीने लगवाने का काम कराया जाता है. इस दौरान न तो उन्हें बाहर जाने दिया जाता और ना ही किसी से बातचीत करने दी जाती. इसके अलावा उन्हें भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता. इस पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.


Reporter- Mahesh Pareek


यह भी पढ़ें- मानसून आगमन बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट Weather Update Rain Alert Rajasthan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें