Jaipur Air Connectivity News: इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी में समीकरण बदल रहे हैं. कई शहरों के लिए तो एयर कनेक्टिविटी काफी कम हो चुकी है. इनमें दिल्ली की हवाई सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस वे बनने के बाद अब दिल्ली के लिए फ्लाइट्स की संख्या आधी रह गई है. वहीं मुम्बई के लिए एयर कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है. 


एक्सप्रेस वे बनने के बाद जयपुर एयरपोर्ट का हाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. अभी देश के 21 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध है. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 54 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. फिर भी कई शहर ऐसे हैं, जिनके लिए अपेक्षाकृत एयर कनेक्टिविटी नहीं है.


दिल्ली के लिए फ्लाइट्स की संख्या आधी


सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली की फ्लाइट्स पर देखने को मिल रहा है. दरअसल जयपुर से दिल्ली के लिए करीब 6 माह पहले एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है. दौसा होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद दिल्ली के हवाई यात्रीभार में गिरावट आई है.


मुम्बई के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ी


इससे एयरलाइंस ने भी फ्लाइट्स का संचालन घटा दिया है. दिल्ली के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी घटने के पीछे एक्सप्रेस वे के शुरू होने के साथ ही अच्छी रेल कनेक्टिविटी को भी कारण माना जा रहा है. दरअसल 4 माह पूर्व जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है. वहीं डबल डेकर और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी पहले से उपलब्ध हैं.

5 माह पहले 10 फ्लाइट थी, अब केवल 5 उपलब्ध !


- दिल्ली के लिए मार्च 2023 तक रोज औसतन 10 फ्लाइट चल रही थी


- स्पाइसजेट की सुबह 6:25 बजे की फ्लाइट SG-2344 हुई मार्च में बंद


- अलायंस एयर की सुबह 7:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट 9I-844 हुई जून में बंद


- इंडिगो की सुबह 8:30 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-6221 हुई मार्च में बंद


- इंडिगो की शाम 7:10 बजे दिल्ली की फ्लाइट 6E-7404 हुई मार्च में बंद


- अलायंस एयर की शाम 8:50 बजे दिल्ली की फ्लाइट 9I-644 हुई जून में बंद


अब कितनी फ्लाइट उपलब्ध


- अब अलसुबह दिल्ली के लिए इंडिगो व एयर एशिया की एक-एक फ्लाइट


- दोपहर में इंडिगो की दिल्ली के लिए एक फ्लाइट और


- देर रात इंडिगो व एयर एशिया की दिल्ली के लिए एक-एक फ्लाइट उपलब्ध


एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली के लिए एयर कनेक्टिविटी घट रही है, वहीं मुम्बई के लिए एयर कनेक्टिविटी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंबई के लिए हाल के समय में 3 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं, हालांकि सर्दियों के समय में मुम्बई के लिए रोज औसतन 11 फ्लाइट चल रही थी. लेकिन अप्रैल और जून में इनमें से 2 फ्लाइट बंद हो गई थी. अब फिर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है और अब मुम्बई के लिए रोजाना 12 फ्लाइट संचालित हो रही हैं.


मुम्बई के लिए ऐसे बढ़ी कनेक्टिविटी


- एयर इंडिया की सुबह 7:50 बजे मुंबई की फ्लाइट AI-652 फिर शुरू हुई
- विस्तारा ने मुम्बई के लिए सुबह 6:30 बजे नई फ्लाइट UK-566 शुरू की
- एयर एशिया ने रात 11:55 बजे मुम्बई की फ्लाइट I5-337 शुरू की
- अभी इंडिगो की 4, विस्तारा की 3, एयर एशिया की 3, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट उपलब्ध
- चेन्नई के लिए एयर कनेक्टिविटी कम, मात्र 1 फ्लाइट उपलब्ध
- गोवा के लिए एयर कनेक्टिविटी कम, 2 फ्लाइट बंद हुई, अब मात्र 1 फ्लाइट
- गुवाहाटी की फ्लाइट बंद होने से नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी पूरी तरह ठप


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सिर्फ ₹1 में जाएं दिल्ली से जयपुर, देहरादून और आगरा, 15 अगस्त पर NueGo का बड़ा ऑफर

कुलमिलाकर जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के संचालन में आए ये बदलाव यात्रियों के लिए दो तरफा साबित हो रहे हैं. मुम्बई की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से जहां किराए में राहत मिली है और किराया कम हुआ है. वहीं दिल्ली के लिए फ्लाइट्स घटने से कम समय में जल्दी दिल्ली पहुंचने के विकल्प कम हो गए हैं.