Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट के विकास कार्य के लिए 262 करोड़ खर्च करेगा एयरपोर्ट प्रशासन, टर्मिनल-2 की बिल्डिंग का होगा विस्तार
Jaipur Airport : जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में नया सुधार देखने को मिलेगा. एयरपोर्ट प्रशासन मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग में सुधार कार्य करवाएगा, 262.90 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का एक्सपेंशन किया जाएगा.
Jaipur Airport News : जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में नया सुधार देखने को मिलेगा. एयरपोर्ट प्रशासन मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग में सुधार कार्य करवाएगा, साथ ही बिल्डिंग का एक्सपेंशन किया जाएगा.
इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी में प्लान सब्मिट कर दिया है. क्या होंगे विकास कार्य, पढ़ें.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों जब रोजाना 17 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते एयरपोर्ट बिल्डिंग में स्पेस की कमी देखने को मिल रही है, तब एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल बिल्डिंग में सुधार करने का फैसला लिया है.
इसके लिए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार करने के साथ ही मौजूदा यात्री सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा. हालांकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब टर्मिनल-1 को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स और नॉन शेड्यूल्ड फ्लाइट्स का मूवमेंट टर्मिनल-1 पर शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है.
वहीं टर्मिनल-2 को अब केवल घरेलू फ्लाइट्स के आवागमन के लिए रखा जाएगा. इसमें चैक इन एरिया, सिक्योरिटी होल्ड एरिया और अन्य हिस्सों में सुधार किए जाएंगे। वहीं मौजूदा बिल्डिंग के विस्तार के लिए भी कार्य योजना तैयार कर ली गई है.
टर्मिनल-2 का कैसे होगा सुधार ?
- 29246 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है मौजूदा टर्मिनल-2
- प्रति घंटे 900 यात्री हैंडलिंग की है बिल्डिंग की क्षमता
- 5270 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा बिल्डिंग का विस्तार
- इससे टर्मिनल-2 की बिल्डिंग हो जाएगी 34516 वर्गमीटर की
- मौजूदा बिल्डिंग में यात्रियों के लिए आ रही हैं कई परेशानी
- छत और फर्श में कई जगह क्रैकिंग होना, असुविधाजनक बैठने की व्यवस्था
- इसके लिए JIAL चैक इन हॉल को स्ट्रेट करवाएगा
- सेल्फ बैग ड्रॉप्स की सुविधा के लिए चैक इन काउंटर्स का रिएलाइनमेंट
- सभी घरेलू सुरक्षा जांच लेन को एक ही जगह किया जाएगा
- ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम शुरू किया जाएगा
- फर्स्ट एंड सैकंड फ्लोर पर अतिरिक्त बोर्डिंग गेट्स बनाए जाएंगे
- बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में किया जाएगा सुधार
एयरपोर्ट प्रशासन ने इन टर्मिनल भवन के विस्तार और सुधार कार्यों पर करीब 262 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान जताया है. इसके लिए सब्मिट किए गए प्लान में प्रत्येक हिस्से के विकास कार्यों और होने वाले खर्च का अनुमान जताया गया है. वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एयर साइड में ड्रेनेज निर्माण, रनवे में सुधार, टैक्सी वे और एप्रन बनाने सम्बंधी कार्य भी किए जाएंगे.
यह विकास कार्य होंगे टर्मिनल-2 पर
- टर्मिनल-2 के विकास कार्यों पर कुल 262.90 करोड़ खर्च होंगे
- टर्मिनल-2 के एक्सपेंशन कार्य पर 76.94 करोड़ खर्च का अनुमान
- 5 हाईमास्ट टॉवर्स का रिलोकेशन किया जाएगा
- टर्मिनल भवन में पुनर्निर्माण कार्यों पर 25.14 करोड़ खर्च होंगे
- बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर 30.31 करोड़ खर्च होंगे
- टर्मिनल बिल्डिंग के इंटीरियर वर्क्स पर 21.47 करोड़ खर्च होंगे
- एयरसाइड में ड्रेनेज कार्यों पर 49.57 करोड़ खर्च होंगे
- रनवे, टैक्सी, एप्रन कार्यों पर करीब 162 करोड़ रुपए होंगे खर्च