Jaipur International Airport News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब वाहनों की पार्किंग सुविधा में नया बदलाव होगा. अब पार्किंग का ऑटोमेशन किया जा रहा है, जिसमें वाहन चालकों को कम से कम परेशानी होगी. एयरपोर्ट प्रशासन कार पार्किंग के साथ ही दुपहिया पार्किंग का भी ऑटोमेशन करेगा. अराइवल गेट से आगे स्थित कार पार्किंग में अभी बैरियर लगा दिए गए हैं.


वाहनों की पार्किंग सुविधा में नया बदलाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पार्किंग में प्रवेश से पहले अंगूठा लगाना होता है. इसके आधार पर कार की एंट्री के डेट एंड टाइम वाली पर्ची निकलती है. कार पार्किंग के बाद बाहर निकलते समय अभी पार्किंग स्टाफ को किराया चुकाना होता है, लेकिन आने वाले दिनों में इस व्यवस्था में बदलाव होगा. यहां फास्टैग स्कैनर लगाए जाएंगे, जिससे कार पार्किंग की फीस गाड़ी के फास्टैग में से कट जाएगी.


ये भी पढ़ें- कोटा संभाग के सरकारी दफ्तरों की बिजली गुल, नहीं भरा था 100 करोड़ का बिजली बिल


हालांकि जिन कार चालकों के फास्टैग में बैलेंस नहीं होगा, उन्हें इस राशि का भुगतान नकद या डिजिटल फॉर्मेट में करना होगा। एयरपोर्ट के अराइवल गेट के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए कैब कंपनियों के फिजिकल काउंटर भी लगाए जा रहे हैं. अभी ओला कैब का काउंटर लगाया जा चुका है.


जल्द ही उबर व अन्य कंपनियों के काउंटर लगेंगे. इसका फायदा यह होगा कि यदि कोई बुजुर्ग या कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति कैब कंपनियों के एप पर कैब बुक नहीं कर पाता है तो यहां से उसी किराया राशि में ऑफलाइन कैब बुक की जा सकेगी.


पार्किंग ऑटोमेशन का फायदा 


- पार्किंग फीस की गणना ऑनलाइन साॅफ्टवेयर में रहेगी
- जितने समय के लिए गाड़ी पार्क रहेगी, उसकी राशि फास्टैग में से कटेगी


- फास्टैग से पैसे कटने से ट्रांसपेरेंसी रहेगी, ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें नहीं होंगी
- पार्किंग स्लिप लेने के लिए पार्किंग बॉय को ढूंढने की जरूरत नहीं


- बाहर निकलते समय कोई स्टाफ मौजूद नहीं हो तो फास्टैग से राशि कटते ही बैरियर खुल जाएगा
- दुपहिया पार्किंग में स्लिप लेने के लिए तो अंगूठा लगाना पर्याप्त होगा


- लेकिन यहां फास्टैग सुविधा नहीं होगी, पार्किंग फीस मैनुअली चुकानी होगी
- 31 अक्टूबर तक पार्किंग ऑटोमेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी