Jaipur News: आमेर महल स्थित शिला माता मंदिर में शरदीय नवरात्र को लेकर महल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.  यहां लगने वाले नवरात्र मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ और पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए है. प्रशासन की तरफ से अमेर महल में नवरात्र मेले में हाथियों का संचालन 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला लिया. वहीं आमेर महल में पर्यटकों के भ्रमण के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक का समय रखा गया. आमेर महल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए टिकिट बुकिंग व्यवस्था सिंहपोल गेट पर की गई है.  साथ ही महल के त्रिपोलिया गेट से पर्यटकों की निकासी की व्यवस्था रखी गई,ताकि नवरात्र में शिलामाता मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो वहीं पर्यटक भी महल भ्रमण सुचारू रूप से करे.


नवरात्र में शिलामाता घटस्थापना के साथ ही दर्शन समय इस प्रकार से है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 अक्टूबर रविवार को नवरात्र घटस्थापना समय 11:55 बजे शिलामाता के दर्शन दोपहर 12:55 बजे से


20 अक्टूबर शुक्रवार को आमेर शिलामाता मंदिर में छठ का मेला
21 अक्टूबर शनिवार को शिलामाता मंदिर में निशा—पूजन रात्रि 10 बजे


22 अक्टूबर रविवार को  पूर्णाहुति शाम 4:30 बजे
24 अक्टूबर मंगलवार को नवरात्रा उत्थापना सुबह 10:30 बजे


16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दर्शन का समय सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक
बालभोग,मंदिर में आरती 10 बजे, राजभोग सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक


संध्या आरती शाम 6:15 बजे
रात्रि भोग रात्रि 7:15 बजे से 8 बजे तक,शयन आरती रात्रि 8:30 बजे


आमेर शिलामाता मंदिर दर्शन समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक
दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक शिलामाता मंदिर दर्शन बंद रहेंगे


यह भी पढ़े- भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने पहनी बहुत ही छोटी फ्रॉक, फोटोज पर मचल गए फैंस