Jaipur: वैक्सीन सेंटर में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी, नर्सेज का कार्य बहिष्कार समाप्त
24 अगस्त को वैक्सीन सेंटर पर चिकित्साकर्मियों से मारपीट की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
Jaipur: वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद टीबी हॉस्पिटल में चल रहा नर्सेज का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया है.
पुलिस के मारपीट के आरोपी आलोक त्रिवेदी (Alok Trivedi) और रोहन सिंह (Rohan Singh) को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद चिकित्साकर्मी काम पर लौट आए. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को राहत मिली.
यह भी पढे़ं- Hospital में एडमिट CM Gehlot ने जारी किया संदेश, लिखा- जल्द स्वस्थ होकर करूंगा जनसेवा
गौरतलब है कि 24 अगस्त को वैक्सीन सेंटर पर चिकित्साकर्मियों से मारपीट की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था. पुलिस के इस रवैये से नाराज नर्सेजकर्मी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
इधर टीबी अस्पताल के चिकित्साकर्मियों के समर्थन मे मनोरोग चिकित्सालय के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में आंदोलन कारियों के बीच समझौता हुआ.
क्या बोले पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह
इधर स्थानीय थाने के पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को चिकित्सा परिचर्या सुरक्षा अधिनियम 2008, के सेक्शन 3 एवम 4, 332,353 के तहत गिरफ्तार करने तथा चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाने, के साथ स्वसन रोग संस्थान की कैंटीन एवं वाहन स्टैंड पर असामाजिक गतिविधियों पर पूर्णत रोक लगाने का आश्वासन दिया.
नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, कांवटीया चिकित्सा, डेंटल कॉलेज, मनोरोग चिकित्सालय, सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं जनाना चिकित्सालय के नर्सेज एवं अन्य संवर्गों के लीडर्स की सहमति से स्थगित कर दिया गया.