Jaipur: अशोक चांदना की टीम की करारी हार, मास बूचीस बॉयस ने 6-5 से हराया
राजनीति की पिच पर फ्रंट फूट पर खेलने वाले खेल मंत्री अशोक चांदना को खेल के मैदान पर सोमवार को हार का सामना करना पड़ा.
Jaipur: राजनीति की पिच पर फ्रंट फूट पर खेलने वाले खेल मंत्री अशोक चांदना को खेल के मैदान पर सोमवार को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान पोलो क्लब पर खेले गए जनरल आमेर सिंह कानोता पोलो कप के फाइनल मुकाबले में कैरेशियल चांदना को मास बूचीस बॉयस ने 6-5 से हराया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक
मैच के शुरूआत से ही मास बूचीस बॉयस ने खेल पर पकड़ बनाए रखी और खेल के अंत तक ये पकड़ कायम रखी हालांकि अंतिम क्षणों में खेल मंत्री अशोक चांदना को गोल करने का मौका मिला .लेकिन खेल मंत्री के चूकने के साथ ही हार भी साफ हो गई.
मैच के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना अचानक घोड़े से गिर गए. इस दौरान कुछ देर के लिए खेल को रोकना पडा. साथ ही एम्बुलेंस को भी मैदान पर बुलाया गया,लेकिन अशोक चांदना ने मेडिकल लेने से इंकार करते हुए फिर से मैदान में वापसी की.
वहीं चांदना क्राइसिल और मास बूचीस बॉयस के मैच को देखने के लिए मैदान पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री राजेन्द्र यादव, मंत्री उदयलाल आंजना और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा पहुंचे थे. मैच खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने खिलाड़ियों विजेता खिलड़ियों को ट्रॉफी दी. साथ ही मीड़िया से मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सियासी घमासान कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
लेकिन मंत्री उदयलाल आंजना से जब पूछा कि क्या आप कल ऑफिस जाएंगे तो उन्होंने दो तीन दिन का हवाला दिया. और साथ ही कहा पार्टी में जो भी चल रहा है, वह अंदर की बात है. इसके अलावा से खेल मंत्री अशोक चांदना से पूछने पर उन्होंने परिवार की बात है कहकर कुछ नहीं बोला.
खबरें और भी हैं...