Jaipur: राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर देश में सबसे अधिक वन्यजीव सफारी कराने वाला शहर बन गया. जयपुर में 3 पैंथर सफारी, झालाना पैंथर सफारी,आमागढ पैंथर सफारी,नाहरगढ पैंथर सफारी,नाहरगढ लॉयन सफारी,आमेर एलिफेंट सफारी और अब जल्द टाइगर सफारी पर्यटकों के लिए बनकर तैयार हो जाएगी. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश में पर्यटकों को बढ़ाने और स्थानीय आर्थिक व सामाजिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पिंकसिटी जयपुर लेपर्ड सफारी के नाम से देश-विदेश में पहचान बना रहा. खास बात यह है कि सबसे अधिक वन्यजीवों के प्रजनन का केंद्र भी जयपुर बन रहा है, साथ ही अब टाइगर सफरी भी पर्यटकों के लिए तैयार की जा रही है, इससे जयपुर में पर्यटकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं, राज्य सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ ना होकर आम आदमी का गला दबा रहा है - प्रभुलाल सैनी