Jaipur: मुख्य सचिव ने की शिक्षा विभाग के बजट घोषणाओं की समीक्षा, दिये ये निर्देश
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभागीय बजट घोषणाओं को समयबद्ध ढंग से बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. उषा शर्मा ने शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की बजट एवं जनघोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रही थी.
Jaipur: मुख्य सचिव ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से घोषणावार प्रगति का ब्यौरा लेते हुए अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक त्वरित कार्य करते हुए समय पर बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारें. उन्होंने ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए वर्तमान परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए नवाचार प्रद्धतियों को स्कूली शिक्षा में वर्तमान एवं भविष्य की मांग के अनुरूप नवीन तकनीकियों का समावेश भी करें.
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में बुक वितरण के कार्यो को तय समय में पूर्ण किया जाये. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर के साथ मीटिंग कर स्कूलों के लिए भूमि चिन्हिकरण एवं बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रिया को जल्द सम्पन्न करें.
उन्होंने निर्देश दिए कि ऎसे स्कूल भवनों जो जर्जर अवस्था में है एवं जिनमें मरम्मत के कार्यो की आवश्यकता है उनकी पहचान कर निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूर्ण करें.
उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीनियर सेकण्डरी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सीधे क्रमोन्नत करने के कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को समय पर पूर्ण करें.
साथ ही उन्होंने भरतपुर स्थित हिन्दी साहित्य समिति के पुस्तकालय के संरक्षण, संर्वधन एवं आधुनिकरण के संबंध में यह निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर इस कार्य को पूर्ण करें. क्योंकि यह शिक्षा विभाग की बहुमुल्य सम्पति है. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग पी.के.गोयल, राज्य परियोजना निदेशक मोहन लाल यादव, संयुक्त शासन सचिव प्रवीण लेखरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.