जयपुर: शिक्षक भर्ती में बढ़ता जा रहा विवादों का पेंच, जानें पदों की गणित की हकीकत
राजस्थान में लगातार शिक्षक भर्ती विवादों में घिरती जा रही है. 46 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती विवादों में घिरती जा रही है जिसके कारण अब युवाओं ने आंदोलन की राह थामी है.
Jaipur: राजस्थान में लगातार शिक्षक भर्ती विवादों में घिरती जा रही है. 46 हजार 500 शिक्षकों की भर्तू विवादों में घिरती जा रही है जिसके कारण अब युवाओं ने आंदोलन की राह थामी है.
प्रदेश में 46 हजार 500 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती में विवादों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदों को स्वीकृति देते हुए लेवल वन के लिए जहां 21 हजार पद स्वीकृति दी थी तो वहीं लेवल टू के लिए 25 हजार 500 और विशेष शिक्षा के लिए 4 हजार 500 पदों की स्वीकृति दी. जिसके बाद से ही विवाद गहराता जा रहा है.
फरवरी में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्ती की घोषणा की थी उस समय लेवल वन के हिस्से में 15 हजार पद रखे गए थे, तो वहीं लेवल टू के लिए 31 हजार 500 पद रखे गए थे, लेकिन भर्ती परीक्षा से दो महीने पहले सरकार की ओर से लिए गए फैसले का विरोध लेवल टू के अभ्यर्थियों के जरिए काफी देखने को मिला. जिसके बाद अब इस विवाद में लेवल वन के अभ्यर्थी भी कूद चुके हैं. लेवल वन के अभ्यर्थियों ने खाली पदों के अनुपात में 21 हजार पदों को कम करार दिया है , तो वहीं लेवल वन में पदों की संख्या में और इजाफा करने की मांग उठा दी है.
46 हजार 500 पदों पर की थी भर्ती की घोषणा
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में जब रीट लेवल टू की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया, उसी समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 46 हजार 500 पदों पर नई भर्ती की घोषणा कर निराशा झेल रहे बेरोजगारों को थोड़ी राहत देने का काम किया था जिसके बाद सरकार की ओर से तुरंत ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा को अमल में लाते हुए 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाया गया.जिसका बाद 29 सितंबर को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.
परिणाम जारी होने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा तिथि 4 और 5 फरवरी करवाने का फैसला लेते हुए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि जारी करने के बाद सरकार की ओर से जब पद स्वीकृति की मंजूरी दी गई. उस समय लेवल वन के पदों की संख्या 15 हजार से बढ़ाते हुए 21 हजार करने का फैसला लिया गया तो वहीं लेवल टू के पदों को 31 हजार 500 से घटाते हुए 25 हजार 500 करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद से ही विरोध देखने को मिल रहा है.
6 हजार पदों का शुरू हुआ विरोध
लेवल टू के 6 हजार पदों का विरोध शुरू होने के बाद लेवल टू के अभ्यर्थियों के जरिए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी दे गई है. इस बारे में बीएड अभ्यर्थी अरुण ढाका का कहना है कि "जब फरवरी में सरकार की ओर से भर्ती की घोषणा की गई थी, उस समय जो प्रेसनोट जारी किया गया था उसमें लेवल टू के 31 हजार 500 पद दिखाए गए थे ,लेकिन परीक्षा से महज 2 महीने पहले सरकार की ओर से पदों की संख्या कम करने का फैसला लेना गलत है. परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अब मानसिक तनाव में है, अगर जल्द ही फिर से पदों की संख्या को 31 हजार 500 नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा."
सरकार की ओर से लेवल वन में पदों की संख्या को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया है, लेकिन लेवल वन के अभ्यर्थियों ने एक नई मांग उठा दी है.,लेवन वन अभ्यर्थी मुकेश रॉयल का कहना है कि "वर्तमान में अगर लेवल वन और लेवल टू के खाली पदों की बात की जाए तो लेवन वन के करीब 30 हजार पद खाली है तो वहीं लेवल टू के करीब साढ़े 27 हजार पद खाली है,,ऐसे में खाली पदों के अनुपात में सरकार को लेवन वन के पदों की संख्या में और बढ़ोतरी करनी चाहिए,,"
वर्तमान में कौन से लेवल में कितने पद चल रहे खाली |
4 और 5 फरवरी को आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने जा रही शिक्षक भर्ती
लेवल वन पर 21 हजार,लेवल टू पर 25 हजार 500
शाला दर्पल पोर्टल के अनुसार लेवल वन और लेवल टू के 57 हजार 400 पद खाली
लेवल वन में 29 हजार 819 पद तो लेवल टू में 27 हजार 581 पद चल रहे खाली
शिक्षक भर्ती के बाद लेवल वन के 8 हजार 819 पद रहेंगे खाली
तो वहीं शिक्षक भर्ती के बाद लेवल टू के 2 हजार 81 पद रहेंगे खाली
प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में पदों की स्थिति
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग |
अध्यापक लेवल प्रथम |
स्वीकृत पद 1,27,918 |
कार्यरत पद | 1,07,68 |
रिक्त पद | 20,237 |
अध्यापक लेवल द्वितीय | 61,479 |
कार्यरत पद | 47,412 |
रिक्त पद | 14,067 |
माध्यमिक शिक्षा विभाग |
अध्यापक लेवल प्रथम - स्वीकृत पद | 44,125 |
कार्यरत पद | 34,543 |
रिक्त पद | 9,582 |
अध्यापक लेवल द्वितीय | 45,348 |
साल 2013 से 2021 तक की अगर बात की जाए तो अब तक चार बार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का आयोजन किया गया है.पिछली चार भर्ती परीक्षाओं में 1 लाख 5 हजार पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है,,जिसमें लेवल वन पर 60 हजार पदों पर भर्ती और लेवल टू के 45 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है,,साल 2021 की भर्ती में लेवल वन के ही 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है,,जबकि पेपर आउट होने के चलते लेवल टू के 15 हजार पदों पर भर्ती को रद्द करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया था.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्तियों का पिछले वर्षों का विवरण
साल 2013 में 20 हजार पदों पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
Level 1 - 11000
Level 2 - 9000
साल 2016 में 15 हजार पदों पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
Level 1 - 7,500
Level 2 - 7,500
साल 2018 में 54 हजार पदों पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
Level 1 - 26,000
Level 2 - 28,000
साल 2021 में 31 हजार पदों पर हुई थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
Level 1 - 15 हजार 500
Level 2 - 16 हजार 500 पदों पर हुई भर्ती में पेपर आउट होने के चलते भर्ती परीक्षा को किया गया रद्द
साल 2022 में 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
Level 1 - 21,000
Level 2 - 25,500
यह भी पढ़ें- झूला झूलते हुए अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद, लड़कों पर ही गिर पड़ी, ऐसे बची इज्जत, Video वायरल