Jaipur Crime News:राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे जवाहर सर्किल थाने के दो कांस्टेबल को बंधक बनाने और ASI को वर्दी उतरवा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ASI अमर सिंह ने भट्टा बस्ती थाने में आरोपी नवल किशोर डंगायच और उसके बेटे राघव के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 



ASI अमर सिंह गुरुवार को जवाहर सर्किल थाने से दो कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और आसाराम के साथ 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नवल किशोर को गिरफ्तार करने भट्टा बस्ती थाना इलाके में उसके घर के पास पहुंचे. 



आरोपी को उसके घर के पास रोक पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के लिए जवाहर सर्किल थाने चलने को कहा. जिस पर आरोपी पहले तो चलने के लिए राजी हो गया और फिर कुछ दूर जाने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौंच करना शुरू कर दिया. आरोपी ने ASI अमर सिंह को उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी और फिर अपने मकान के अंदर घुस गया. 



आरोपी के साथ ही दो कांस्टेबल भी उसके घर के अंदर घुस गए. जिन्हें आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर बंधक बना लिया. उसके बाद आरोपी पीछे के रास्ते से घर से फरार हो गया.वहीं ASI अमर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर मदद मांगी,जिसके बाद भट्टा बस्ती थाना पुलिस और शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 



इसके बाद बंधक बनाए गए दोनों कांस्टेबल्स को मुक्त करवाया गया और आरोपी के बेटे राघव को हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:NEET परीक्षा 2024 परिणाम को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उठाए सवाल