Jaipur Crime News:राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है.घटना करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार कॉलोनी की है.जहां देर रात मंदिर जा रहे एक युवक पर क्रिकेट के बैट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरे घटना क्रम का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.बड़ी बात यह है की हत्या की यह वारदात सीएम सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने अंजाम दी है.वही इस पूरे मामले से पुलिस के अधिकारी बचते हुए नजर आ रहे हैं.



पुलिस के मुताबिक जयपुर के करणी विहार इलाके के जगदम्बा नगर निवासी 35 वर्षीय मोहन लाल की हत्या की गई है.मृतक रजनी विहार में सब्जी का ठेला लगाता था जो मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे रजनी विहार में पार्क के सामने से गुजर रहा था.पुलिस का कहना है कि मृतक शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था और इसी दौरान उसकी क्षितिज शर्मा से कहासुनी हो गई.


कहासुनी के बाद क्षितिज शर्मा अपने मकान में गया और वहां से बल्ला उठाकर लाया.इसके बाद क्षितिज ने मोहन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.मोहन लाल गंभीर रुप से घायल हो गया और घटना के दौरान आरोपी का पिता भी घटना स्थल पर मौजूद था.हमले के बाद आरोपी के परिजनों ने अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.



हत्या के इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर पास ही के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.सीसीटीवी में साफ़ तौर पर नज़र आया की क्षितिज ने बल्ले से ताबड़तोड वार कर मोहन लाल की निर्मम हत्या कर डाली.दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.कारण भी साफ़ है.



हत्या करने वाला क्षितिज एक पुलिस अधिकारी का बेटा निकला.क्षितिज के पिता प्रशांत शर्मा पुलिस महकमे में सीएम सिक्योरिटी में इंस्पेक्टर है.जैसे ही हत्या की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने थाने पर आकर खासा आक्रोश जताया.



परिजनों का आरोप है पुलिस ने मामले को दबाए रखा और मृतक के परिजन लाश को पूरी रात लेकर घूमते रहे.वहीं मृतक के परिजन जब पुलिस थाने पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई.मृतक के परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.


बहरहाल पुलिस हत्यारे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हत्यारे के पिता की इस पूरे हत्याकांड में किस तरह भूमिका रही इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.हालांकि पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे मामले से खुद को बचाते हुए नजर आ रहे हैं.देखना होगा कि पीड़ित पक्ष के साथ पुलिस आखिर कितना जल्द इंसाफ कर पाती है.


यह भी पढ़ें:Alwar Crime News:बाइक से घर जा रहे युवक को नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम,पुलिस ने दर्ज किया मामला