Jaipur Crime News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा कस्बे में देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक वृद्ध की हत्या कर दी. पूरा मामला शाहपुरा कस्बे के वार्ड 27 का है. जहां लेट का बास रोड पर बने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा का शव पड़ा मिला है. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई.


बदमाशों ने घर में घुसकर की वृद्ध महिला की हत्या


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकान के बाहर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर शाहपुरा DSP उमेश निठारवाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका -मुआयना किया. मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए है. वहीं मृतका के गले पर कपड़े की रस्सी से घोंटने के निशान भी मिले है. मृतका की पहचान शकुंतला देवी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बजरंग लाल शर्मा की पत्नी शकुंतला देवी घर पर अकेली थी. शकुंतला के पति बजरंग लाल जयपुर गए हुए थे.


पुलिस ने घटनास्थल का  किया मुआयना


शकुंतला के दामाद रविशंकर ने उसके फोन पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इस पर शाम को रविशंकर घर गया तो कमरे का दरवाजा बंद मिला. इस पर रविशंकर ने दूसरे कमरे का गेट खोलकर अंदर गया तो शकुंतला देवी खाट पर पड़ी मिली. उसके सिर पर चोट के निशान देखकर उसने शोर मचाया.


ये भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर में डायन का आरोप लगाकर महिला का जलाया हाथ, चार आरोपी और गिरफ्तार


शोर सुनकर आस - पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शाहपुरा पुलिस को दी. सूचना पर DSP समेत थाना प्रभारी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतका के सिर पर चोट व गले पर कपड़े की रस्सी से घोंटने के निशान पाए गए.


रस्सी से घोंटने के निशान पाए गए


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं दूसरी तरफ घर में रखा हुआ सामान सुरक्षित मिला है. इससे यह तो साफ हो रहा है कि हत्यारे लूट के मकसद से नहीं आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.