केंद्र सरकार के आग्रह के बाद भी खत्म नहीं हुआ ट्रक ड्राइवर्स का आंदोलन, बढ़ सकती है परेशानी
ड्राइवरों को सजा से जुड़े कानून को लेकर विरोध जारी है. हालांकि मंगलवार देर रात केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक में यूनियनों की सहमति बनी थी. लेकिन जयपुर में कमर्शियल वाहन महासंघ की ओर से बंद जारी है.
Truck Driver Strike: ड्राइवरों को सजा से जुड़े कानून को लेकर विरोध जारी है. हालांकि मंगलवार देर रात केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक में यूनियनों की सहमति बनी थी. लेकिन जयपुर में कमर्शियल वाहन महासंघ की ओर से बंद जारी है. इसे लेकर आज यूनियन पदाधिकारियों की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के साथ हुई वार्ता में यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी मांगें अधिकारियों को बताई. इस पर अधिकारियों ने उनकी मांगों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभी यह कानून लागू होने नहीं जा रहा है. वार्ता के बाद यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली ने कहा कि आज 1 दिन का सांकेतिक बंद जारी रहेगा. यह बंद हमने पहले से घोषित कर दिया था, जो जारी रहेगा. शाम को दिल्ली में केंद्रीय संगठनों का जो निर्णय होगा, उसी अनुरूप राजस्थान में भी आगामी दिनों में हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा.
अब तक क्या है अपडेट
- ड्राइवरों को सजा से जुड़े कानून का विरोध
- आज जयपुर शहर में वाहनों का बंद
- ऑटो, टैक्सी, मैजिक आदि वाहन बंद
- मिनी बसों का संचालन भी रखा गया है बंद
- कमर्शियल वाहन महासंघ ने किया है आह्वान
- अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली बोले, बंद जारी
- शाम को दिल्ली से निर्देश के बाद आगे निर्णय
इस दौरान ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन भी किया. जो ऑटो या टैक्सी चालक सवारियों को लेकर चल रहे थे, उन्हें रुकवाकर ड्राइवरों ने सवारियों को बाहर उतारा. हालांकि बाद में पुलिस ने ड्राइवरों को ऐसा करने से रोका.
ये भी पढ़ें-
झुंझुनूं में जिला कलेक्टर की ये अनूठी पहल, अब ड्यूटी ना करने वालों की खैर नहीं!