Jaipur: राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राज्य स्तरीय स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री कल्ला ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार अभियान की भी शुरुआत की. इसके साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम की और से शिक्षा मंत्री कल्ला के समक्ष पुरस्कृत शिक्षकों ने तबादलों में प्राथमिकता देने और सीएम द्वारा कि आवासीय योजनाओं में मकान-भूखंड में प्राथमिकता के वादे को याद दिलाया और मांग की है कि जल्द से जल्द इन मांगों पर काम किया जाए.


इस दौरान छात्रों को शिक्षा मंत्री ने खानपान,देश सेवा जैसे विषयों का पाठ पढ़ाया और मोबाइल-कंप्यूटर के सही उपयोग पर जोर दिया.


ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें