जयपुर: भैरोंसिंह शेखावत के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी, गडकरी करेंगे शताब्दी वर्ष की शुरुआत
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सोमवार को खाचरियावास में भैरोंसिंह शेखावत जन्मशताब्दी कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. इससे पहले रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई.
Jaipur News: भारतीय जनता पार्टी फर्श से अर्श तक पहुंचाने वालों में शामिल पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की जनशताब्दी वर्ष मनाया जाएगा. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सोमवार को खाचरियावास में भैरोंसिंह शेखावत जन्मशताब्दी कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. इससे पहले रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें चित्रों के माध्यम से भैरोंसिंह शेखावत के आम आदमी से जननायक बनने तक के सफर को साकार किया गया.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार शाम प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित बीजेपी नेता और पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे. उद्घाटन के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले भैरों सिंह शेखावत के जीवन दर्शन की प्रदर्शनी में उनके बाल्यकाल जीवन के छायाचित्र से लेकर पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक इतिहास और उनके जीवन मे किए गए महत्वपूर्ण जन आंदोलन एवं जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहने तक उनके द्वारा की गई प्रदेश स्तरीय यात्राओं के दौरान लिए गए स्मरण प्रदर्शनी में लगाए गए हैं.
गांव ढाणी तक विकास की गंगा बहाई शेखावत ने - जोशी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान को अनेक योजनाएं दी जिनकी विपक्ष ने भी सराहना की है. चाहे अंत्योदय हो या काम के बदले अनाज योजना, गांव ढाणी के विकास की गंगा पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने बहाई तो वो वो भैरोसिंह शेखावत ही थे. शेखावत की जन्मशती वर्ष पर पार्टी कार्यालय में प्रदर्शनी शुरुआत हुई है इसके बाद जिलों में भी शुरुआत होगी. कल खाचरियावास में कार्यक्रम रखा है, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की शुरुआत करेंगे. वहीं शेखावत के साथ जीवन के कई क्षण साथ बिताने वाले लोग भी उस कार्यक्रम में हिस्सा बनेंगे.
बीज से वट वृक्ष के रूप में स्थापित किया बीजेपी को - गजेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जनसंघ के जमाने में बीज रूप में विचार पौधा रोपित करने से लेकर भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने में भैरों सिंह शेखावत ने सुंदर सिंह भंडारी आदि के साथ पार्टी को व्यापक बनाया. आज भारतीय जनता पार्टी देशभर में विश्व की सबसे बड़ी पॉलीटकल पार्टी के रूप में खड़ी है, हम गर्व के साथ कह सकते हैं देश में जिस प्रांतों में सर्वाधिक मजबूत स्थिति में बीजेपी है.
ये भी पढ़ें- नागौर: कौम के हितों के लिए कभी राजनैतिक कैरियर की परवाह नहीं की - हनुमान बेनीवाल
कई प्रांतों में भारतीय जनता पार्टी संगठन की दृष्टि से ज्यादा मजबूत है उनमें एक राजस्थान है. भैरों सिंह जी का व्यक्तित्व और चरित्र ऐसा था कि आने वाले दिनों कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए हमेशा हमेशा प्रेरणा रूप में बने रहेंगे.