Jaipur News: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा वैश्विक स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गी हवाई अड्डों में शामिल हुआ. जयपुर एयरपोर्ट ने विश्वस्तर पर देश का परचम लहराया है. सीरियम ने जयपुर हवाई अड्डे को 2022 में 'ऑन टाइम परफॉर्मेंस' के लिए विश्वस्तर पर नौवें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गी हवाईअड्डे के रूप में स्थान दिया. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व स्तर पर 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यमवर्गी हवाई अड्डों की सूचि में शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर एयरपोर्ट की ऑन-टाइम परफॉर्मेंस
वर्ष 2022 में समय पर आगमन और प्रस्थान में एविएशन एनालिटिक्स कंपनी सीरियम ने अपनी 'ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022'  रिपोर्ट में  जयपुर हवाई अड्डे को विश्व स्तर पर नौवें सर्वश्रेष्ठ मध्यमवर्गी हवाई अड्डे के रूप में प्रदर्शित किया. जयपुर के अलावा, किसी भी भारतीय हवाई अड्डे को 'मध्यम हवाईअड्डे' श्रेणी में शीर्ष 10 में शामिल नहीं किया गया हैं. 'ऑन-टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू 2022', रिपोर्ट सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 'ऑन-टाइम अराइवल' और 'ऑन-टाइम डिपार्चर' पर आधारित हैं.
 
साथ ही 'ऑन-टाइम अराइवल' से अर्थ है की जब कोई यात्री-उड़ान/विमान निर्धारित आगमन समय के 15 मिनट के भीतर गेट पर आता है और 'ऑन-टाइम डिपार्चर' मतलब जब कोई यात्री-उड़ान/विमान निर्धारित प्रस्थान समय के 15 मिनट के भीतर गेट से प्रस्थान करता है. रैंकिंग चार्ट में सीरियम ने पाया कि जयपुर हवाई अड्डे पर ऑन-टाइम प्रस्थान प्रतिशत 86.17% था. जयपुर एयरपोर्ट से 2022 में कुल 37506 उड़ानें लगभग 35 रूटों पर रवाना हुईं.
 
एयरपोर्ट पर अनेको बदलाव किए
कंपनी सीरियम ने कहा कि अच्छी रिकवरी के बावजूद, विश्व में 2023 में एयरलाइन क्षेत्र में कर्मचारियों के मुद्दों के कारण कुछ स्तर का तनाव बना रहेगा. 2022 में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनेको बदलाव किये गए, जिसमें T—2 का सौंदर्यकारण, यात्रियों के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत, रिटेल और F&B काउंटर्स और पर्यारण के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्य शामिल हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2023 बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास, निर्बाध यात्रा करने के लिए यात्रियों को नए विकल्प और नई सुविधाएं देने के लिए चिह्नित किया गया हैं.


Reporter: Damodar Raigar


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!