Jaipur: जवानपुरा पंचायत देश के लिए रोल मॉडल बन गई है क्योकि जयपुर की जवानपुरा ग्राम पंचायत देश की अव्वल पंचायतों में शुमार हो गई है. केंद्र सरकार ने विराटनगर की ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थी विलेज घोषित कर दिया है.आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायत राज मंत्रालय का आइकॉनिक सप्ताह समारोह में जवानपुरा सरपंच जयराम पलसानिया ने देशभर के सरपंचों से अपने अनुभव शेयर किए. पलसानिया ने देशभर के सरपंचों को बताया कि कैसे जवानपुरा पंचायत ने कचरा प्रबंधन का काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सीकर में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ बोले- सीएम गहलोत कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल 


जी मीडिया ने बताई खूबसूरती, केंद्र ने की सराहना
जी मीडिया ने सबसे पहले इस पंचायत की खूबसूरती सबके सामने दिखाई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पंचायत की खूबसूरती को सराहना करते हुए हेल्दी विलेज घोषित किया. केंद्र सरकार के पंचायतराज विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई श्रेणियों में अव्वल गांव घोषित किया है, जिसमें राजस्थान प्रदेश से विराटनगर पंचायत समिति के जवानपुरा को हेल्दी विलेज घोषित किया गया है.


डोर-टू-डोर कचरे का संग्रहण
जवानपुरा ग्राम पंचायत प्रदेशभर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पायलट प्रोजेक्ट के क्षेत्र में रोल मॉडल गांव घोषित हो रहे हैं. प्रदेशभर का पहला गांव ऐसा है, जहां डोर-टू-डोर कचरे का संग्रहण किया जा रहा है. गांव में मैजिक पिट, घरों से निकलने वाले गंदे पानी का निस्तारण, कचरे का निष्पादन सहित अन्य कार्य कराए गए हैं पायलट प्रोजेक्ट को लेकर गांव में जिलेभर के सरपंच- बीडीओ सहित प्रदेशभर के कई अधिकारी गांव का दौरा कर बारीकियों से भी रूबरू हो चुके हैं.


केंद्र सरकार ने की सराहना
ग्राम पंचायत का हेल्दी विलेज के रूप में राजस्थान में एकमात्र पंचायत का चयन होने पर केंद्र सरकार ने सराहना की. इस मौके पर भारत सरकार के पंचायत राज सचिव सुनील कुमार,अतिरिक्त सचिव सी एस कुमार, संयुक्त सचिव रेखा यादव ग्रामीण विकास सचिव नगेंद्र नाथ सिन्हा, राजस्थान से इंदिरा गांधी पंचायत राज, ग्रामीण विकास संस्थान डायरेक्टर जनरल रवि कुमार सक्सेना विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.