Jaipur: जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी अब पहले से महंगा हो गया है. यानी पेड़ पर बैठे, छलांग लगाते तेंदुए को देखना अब पर्यटकों के लिए महंगा पड़ेगा. लेपर्ड सफारी के रेट अब पहले के मुकाबले बढ़ा दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान आने वाले सैलानी पिंक सिटी में न केवल आमेर महल, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम फेमस स्पॉट के विजिट का आनंद लेते हैं बल्कि प्रकृति की गोंद में बसे पिंक सिटी के वाइल्ड लाइफ का एडवेंचर भी एंजॉय करते हैं. जयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए झालाना लेपर्ड सफारी खास अट्रैक्शन में होता है. अब सैलानियों के इस खास अट्रेक्शन पर महंगाई की मार पड़ने वाली है.


यह भी पढ़ें: पेंशन पोर्टल को जनाधार से जोड़ा गया, जानिए कौन-कौन होगा योजना के लिए पात्र


झालाना लेपर्ड सफारी पहले से महंगा हो गया है. अब प्रति पर्यटक 672 रुपए की दर तय की गई है. भारतीयों के लिए जिप्सी बुकिंग दर 4032 रुपए और हाफ डे सफारी के लिए अब 11738 रुपए देने पड़ेंगे. अब सफारी के लिए जल्द प्रीमियम वाहन भी पंजीकृत होंगे. 50 लाख से अधिक कीमत के वाहन प्रीमियम कटेगरी में माने जाएंगे. प्रीमियम वाहन का शुल्क सामान्य से 4 गुना अधिक होगा. 


- By Desk