जयपुर: धूमधाम से मना भगवान परशुराम का जन्म उत्सव,कोटपूतली में निकली शोभायात्रा
Jaipur: कस्बे में आज बड़े धूमधाम से परशुराम जन्म उत्सव मनाया गया. जन्म उत्सव उपलक्ष में विप्र बन्धुओ ने भगवान परशुराम मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली.
Jaipur: समाज अध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया आज परशुराम मंदिर में जन्म उत्सव पर भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी के साथ राधा कृष्ण, शंकर पार्वती जी, हनुमान जी भगवान सहित अन्य कई झांकिया सजाई गई जिनका नगर भृमण कर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा मन्दिर परिसर से कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई वापस परशुराम मंदिर पहुंची.
रहस्मय किताब का किया गया विमोजचन: भगवान परशुराम जनमोत्सव की शोभायात्रा के शुभ अवसर परशुराम मंदिर में स्थानीय निवासी एवं शिक्षाविद अजय शर्मा के द्वारा लिखित प्रथम उपन्यास तलाश अस्तित्व की का विमोचन स्थानीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा के द्वारा किया गया. इस मौके पर समाज से जुड़े सभी प्रमुख समाज बन्दू एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे.
उपन्यास में रहस्य, रोमांच, अति मानवीय शक्तियां, काली ताकतों का संघर्ष, और सच्चाई की जीत के बारे में वर्णित किया गया है. इस किताब को ड्रीम बुक पब्लिकेशन द्वारा छापा गया यह उपन्यास ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
इसी के साथ ही अजय शर्मा का, साजिश जिंदगी और मौत की जंग नाम का दूसरा उपन्यास भी कुछ समय बाद बाजार में आने वाला है. शिक्षा विद अजय शर्मा का कहना है, उपन्यास से प्राप्त आय सामाजिक गतिविधियों और परोपकारी कार्यों में खर्च किया जाएगा.
Reporter- Amit Yadav