Jaipur news: राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते टेक्स चोरी के खिलाफ सीजीएसटी की एंटी इवेजन टीम(Anti evasion team of CGST) की लगातार कार्रवाई की जा रही.प्रतिदिन विभाग की एंटी इवेजन की टीम प्रदेश के विभिन्न हाईवे रोड पर तैनाती के दौरान बिना ई-वे बिल के माल परिवहन ट्रकों की धरपकड की कार्रवाई कर रही है.सीजीएसटी विभाग के प्रधान आयुक्त सीके जैन के दिशा निर्देशन में एंटी इवेजन टीम की तत्परता के दौरान 21 वाहन जो कि बिना ई-वे बिल के माल परिवहन के दौरान जब्ती की कार्रवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 6 से 7 करोड रूपये की वसूली 
जीएसटी चोरी के माल परिवहन के दौरान सीजीएसटी विभाग(CGST Department) ने 6 से 7 करोड रूपये की वसूली की जा चुकी है.इनमें विमल गुटका,बेगम गुटका जो कि पान बहार समूह का साथ ही सुपारी,लोहे के स्क्रैप,टाइल्स,ग्रेनाइट और मार्बल के ट्रकों पर बिना ई-वे बिल के परिवहन के दौरान कार्रवाई की गई.सीजीएसटी विभाग के प्रधान आयुक्त सीके जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा जीएसटी की चोरी पान मसाला यानी गुटका,सुपारी में की जाती है इसके साथ अन्य वस्तुओं में बडी टैक्स चोरी की जा रही थी.
 जिसमें विभाग की एंटी इवेजन टीम की सतर्कता से लगातार कार्रवाई की जा रही है.जयपुर,आबूरोड, भरतपुर, अलवर, बीकानेर,जोधपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बिना माल परिवहन दस्तावेज पर कार्रवाई की जा रही है.बिना दस्तावेज माल परिवहन के GST कानून में हैं 200 फीसदी जुर्माना, GST कानून की धारा-129 में जुर्माना के प्रावधान है.


इसे भी पढ़ें: वन विभाग में लगी भयानक आग,फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्त के बाद पाया काबू