Jaipur: नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने निगम मुख्यालय में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. महापौर ने कहा कि मुख्य मंत्री के संकल्प ‘‘प्रदेश में कोई भुखा न सोए’’ को साकार करने के उद्देश्य से इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में हैरिटेज मुख्यालय में नई इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. जिसमें 8 रुपये में आम आदमी को शुद्ध, पोष्टिक एवं ताजा खाना मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरिटेज मुख्यालय की इंदिरा रसोई हवामहल, जंतर-मंतर व सीटी पेलेस में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. महापौर ने इंदिरा रसोई बनाये जा रही खाद्य सामग्री का निरीक्षण करते हुए इंदिरा रसोई संचालित करने वाली संस्था को पूरी तरह साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये. महापौर ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे कि महंगाई के जमाने में आज 8 रुपये में भोजन मिल जाता है.


यहां भले ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के विद्यार्थी हो या फिर हॉस्पिटल में मरीजों के अटेंडेट, उनके लिए भोजन अब समस्या नहीं बनता है. आम जन को बेहतर खाना मिल सके, इसके लिए सरकार के साथ जनप्रतिनिधियों के भी प्रयास होने चाहिए. उन्होंने बताया कि हैरिटेज नगर निगम में हाल ही में बीस नई इंदिरा रसोईयां खुली हैं, इसमें से 6 शुरू हो गई है और 14 भी तैयार कर ली गई है.


Reporter- Anoop Sharma



ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें