Jaipur News: पूरें देश में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है. इसका डर फिर से लोगों को सताने लगा है. भारत में कोरोना का नया वेरिएंट JN1 सामने आने लगा है. पिछले तीन-चार दिनों के अंदर कोविड-19 के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद सोमवार को केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: महिला चोरों ने बैंक से उड़ाए लाखों रुपए, CCTV से हुआ मामले का खुलासा


 


जयपुर में JN1 को लेकर बैठक
राजस्थान के राजधानी जयपुर में भी कोरोना के नए वैरिएंट JN1 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों को जारी की गई अलर्ट को एडवाइजरी को लेकर आज 10 बजे से बैठक की जाएई. इस आयोजित बैठक में चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सचिवालय स्थित स्वास्थ्य भवन में  VC के माध्यम से जुड़ेंगी. 


राजस्थान के लिए भी एडवाइजरी जारी की जा सकती है
वहीं इस आयोजित बैठक में राजस्थान के हालातों और प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जरूरत महसूस होने पर, राजस्थान के लिए भी एडवाइजरी जारी की जा सकती है. इस बैठक के दौरान चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह एवं चिकित्सा विभाग के निदेशक सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहें. 


यह भी पढ़े: रणकपुर-जवाई फेस्टिवल को लेकर अधिकारियों की बैठक, इंडियन आइडल फेम सवाई भाट देंगे प्रस्तुति


भीड़भाड़ के बीच राज्यों को हिदायत 
आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने 60 साल से ऊपर और बीमार लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 260 नए मामले दर्ज किए जा चूके है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमाम राज्यों को जारी की गई एडवाइजरी में यह कहा है कि नए वेरिएंट JN1 को लेकर चिंता है, जो चीन, सिंगापुर और यूएसए के बाद भारत में देखने को मिला है. JN1 के वजह से मामलों के बढ़ने का अंदेशा है. आने वाले कुछ दिनों में त्योहार है, जिसको लेकर भीड़भाड़ के बीच राज्यों को हिदायत दी. इसके साथ ही ट्रांसमिशन कम से कम हो सकें इसको लेकर व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई.