जयपुर: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के स्थापना के 100 साल पूरे, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जयपुर न्यूज: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के स्थापना के 100 साल पूरे होने पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मण्डल कारखानों और शाखाओं पर समारोह हुए.शताब्दी वर्ष में कार्यक्रम का आगाज आईटीएफ कार्यालय लंदन से ऑनलाइन हुआ.
Jaipur: रेल कर्मचारियों के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े संगठन “आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF)” के स्थापना के 100 साल पूरे हुए. इस अवसर पर शताब्दी वर्ष का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मण्डल कारखाना एवं शाखाओं पर समारोह आयोजित हुए. यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि शताब्दी वर्ष में प्रवेश कार्यक्रम का आगाज आईटीएफ कार्यालय लंदन से ऑनलाइन किया गया.
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन यातायात क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय संगठन आईटीएफ (इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन) से पुरानी एवं सबसे बड़ी फेडरेशन है. कार्यक्रम में लंदन से आईटीएफ के अध्यक्ष पैडी क्रुमलिन, महासचिव स्टीव कॉटन, रेल सेक्शन सचिव माइकल गोबे, AIRF महासचिव शिव गोपाल मिश्रा, उपाध्यक्ष राजा श्रीधर एवं महिला संयोजिका प्रवीना सिंह ने संबोधित किया.
शताब्दी वर्ष शुरुआत समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके लाहोटी, एआईआरएफ अध्यक्ष एन कनैया सहित फेडरेशन के विभिन्न प्रमुख नेताओं के संदेश को ऑनलाइन प्रसारित किया गया. कार्यक्रम में AIRF का संक्षिप्त इतिहास एवं वर्षभर आयोजित की जाने वाली गतिवधियों को भी प्रदर्शित किया गया.
यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान, शाखा अध्यक्ष सुभाष पारीक द्वारा एआईआरएफ के गठन एवं रेल कर्मचारियों के लिए हासिल की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई.शाम को जयपुर मण्डल यूनियन कार्यालय मे शताब्दी वर्ष पोस्टर का अनावरण यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर द्वारा किया गया. इस अवसर पर मण्डल एवं प्रधान कार्यालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुतियां दी गई.
यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा