जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण, 19 से 23 जनवरी तक रहेगा आयोजन
Jaipur News: गुलाबी शहर जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजित किया जाएगा...
Jaipur News: साहित्य का महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 16वें संस्करण गुलाबी शहर जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर आयोजित किया जाएगा. इस साल फेस्टिवल दुनिया की कई श्रेष्ठ प्रतिभाओं की मेजबानी करेगा.
साथ ही क्लार्क्स आमेर होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए, टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के.रॉय ने कहा की जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होगा. इस बार फेस्टिवल में देश दुनिया भर के कई जाने-माने वक्ता विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. इस बार विश्व के भर के अलग-अलग देशों के करीब 400 स्पीकर्स शामिल होंगे.
इस बार फेस्टिवल में नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुल रज़ाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री, लेखिका डेजी रॉकवेल, लेखिका दीप्ति कपूर, बुकर विजेता बेर्नार्दीन एवारिस्तो, प्रसिद्ध लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, बुकर विजेता शेहान करुना तिलक,गीतकार गुलजार, प्रोड्यूसर ओनीर, शास्त्रीय संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया समेत अनेक हस्तियां इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करेगी. साहित्य के इस महाकुम्भ में भाषाओं के भी खूब रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें 21 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं शामिल होंगी. वक्ताओं की सूची में बड़ी संख्या में राजस्थानी वक्ता भी शामिल किया गया है.
साथ ही वर्ष 2023 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार जलवायु परिवर्तन, जिओपॉलिटिक्स, रूस-यूक्रेन विवाद, भारत-चीन सम्बन्धों, कृषि और ऊर्जा जैसे मुख्य विषय पर फोकस रहेगा. फेस्टिवल में इसके स्कूल आउटरीच प्रोग्राम माध्यम से इस साल जयपुर के 50 से ज्यादा संस्थानों के जरिये, 5000 से अधिक बच्चों तक अपनी बात पहुंचाएगा. कार्यक्रम का मकसद विविध सत्रों, बुक रीडिंग, स्टोरीटेलिंग के सत्रों और इलस्ट्रेशन वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों की अगली पीढ़ी तक जागरूकता पहुंचाना है. इस साल इस कार्यक्रम की पहल से बच्चों के शैक्षणिक और भावनात्मक विकास पर फोकस किया जाएगा.
आपको बता दें कि ऑनलाइन स्कूलिंग, डिजिटल क्लासरूम और लाइब्रेरी-इन-ए-क्लासरूम जैसे टूल्स के माध्यम से बच्चों को प्रिंटेड किताबों के और करीब लाया जाएगा, जो उनके समग्र विकास में योगदान देगा. 50 स्कूलों में लाइब्रेरी भी खोली की जाएगी. इस साल सभी छात्रों के लिए पास 100 रुपये प्रति छात्र में उपलब्ध होगा, जो फेस्टिवल के सभी दिनों में मान्य होगा. फेस्टिवल के कुछ महत्वपूर्ण सत्रों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी, जो फेस्टिवल की माइक्रोसाइट पर उपलब्ध होगी. दुनियाभर के श्रोता इन सत्रों को फ्री में सुन सकते हैं.
Reporter: Damodar Raigar
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!