Jaipur News: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के जैसल्या गांव में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आग में तीन मासूम बच्चों सहित माता-पिता जिंदा जल गए. सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमकल और पुलिस के आने से पहले सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. जानकारी के मुताबिक, मृतक बिहार का निवासी है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल आग लगने का खुलासा भी नहीं हो पाया है. DCP वेस्ट अमित बुडानिया मौके पर पहुंचे हैं. FSL की टीम को बुलाया गया है.


DCP वेस्ट अमित बुडानिया सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद हैं. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे.जिला कलेक्टर ने घटना का जायजा लिया. सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की बात सामने आई. एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूदहैं. सभी मृतक बिहार के मोतिहारी जिले के मधुबनी गांव के निवासी थे.



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना


सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक घटना पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं.


 



 


मुख्य बिंदु
आग में जिंदा जल गई 5 जिंदगियां


विश्वकर्मा के जैसल्या गांव का है मामला
तीन मासूम बच्चो सहित जिंदा जल गए माता पिता


दमकल को सुबह पड़ौसियों ने दी थी सूचना
विश्वकर्मा थाना पुलिस पहुंची मौके पर


दमकल एम्बुलेंस भी मौके पर
आग लगने के कारणों का नही हुआ खुलासा


सभी मृतक बताए जा रहे हैं बिहार के
पुलिस ने FSL टीम को बुलाया मौके पर