Jaipur, Bagru: राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे में लिंक रोड स्थित एक विवाह स्थल में मोक्षधाम और सामाजिक विकास समिति, भारद्वाज ब्लड बैंक, रामपाल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान और नवें रक्तदान शिविर मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा परामर्श और जांच निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 6 महिलाओं सहित 172 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, चिकित्सा परामर्श और जांच शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए. शिविर के दौरान दिनभर रक्तदान करने वाले लोगों का तांता लगा रहा, रक्तदान को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोक्षधाम और सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने बताया कि भारद्वाज ब्लड बैंक बगरू और रामपाल ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने शिविर अपनी सेवाएं देते हुए 181 लोगों का रक्तदान के लिए पंजीयन किया. जिसमे से 6 महिलाओं सहित 172 जनों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रोसाहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र और हेलमेट उपहार में दिया गया. 


इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवकों ने रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की. रक्तदान शिविर में महिलाओं का विशेष योगदान रहा. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नितिन नेगी एवं डॉ मनोहर भाटिया व उनकी टीम ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में सेवाएं देकर 200 से अधिक लोगों को चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित किया. 


शिविर के दौरान समिति उपाध्यक्ष रोहित खंडेलवाल, सचिव आनंद माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष निखिल जैन, सदस्य विष्णु छीपा, अशोक बाड़ीवाल, नरेंद्र बारवाल, आशीष अग्रवाल, अजय सेठी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, बगरू नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान, पार्षद संदीप पाटनी, सोनू कुमावत के साथ ही महिला कार्यकर्ता किरण खण्डेलवाल, नीलू बारवाल, रुचिका खंडेलवाल, खुशी अग्रवाल, मनाली सेठी, रश्मि जैन, मीनू बाड़ीवाल, पूजा माहेश्वरी, चिंकी छीपा आदि मौजूद रहे.


Reporter- Amit Yadav