Jaipur News: संभाग-जिले खत्म होने के बाद अब PHED में 3 रीजन, 9 सर्किल इंजीनियर्स की सीटों पर संकट
Jaipur News: राजस्थान में संभाग-जिले खत्म होने के बाद PHED में इंजीनियर्स की सीटों पर तलवार लटक सकती है. 3 संभाग और 9 जिले खत्म करने पर जलदाय विभाग में अभियंताओं की पोस्ट भी रद्द की जा सकती है.
Jaipur News: राजस्थान में संभाग-जिले खत्म होने के बाद PHED में इंजीनियर्स की सीटों पर तलवार लटक सकती है. 3 संभाग और 9 जिले खत्म करने पर जलदाय विभाग में अभियंताओं की पोस्ट भी रद्द की जा सकती है.राजस्थान में 3 संभाग और 9 जिले खत्म करने के बाद अब जलदाय विभाग में इंजीनियर्स के बढाए गए पदों पर तलवार लटक सकती है.
पिछली सरकार ने संभाग और नए जिले गठित करने के बाद पीएचईडी में इंजीनियर्स की सीटें बढ़ाई थी,लेकिन अब संभाग और जिले ही नहीं रहे तो इंजीनियर्स की इन सीटों का क्या फायदा? पिछली सरकार ने महज दो महीने में इंजीनियर्स के नए पद क्रिएट किए थे. लेकिन अब 9 जिले और 3 संभागों में क्रिएट किए गए.अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता के पद रद्द हो सकते है. अब ऐसे में अब इन इंजीनियर्स की सीटों पर संकट मंडरा सकता है.
3 रीजन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता और 9 जिलों में अधीक्षण अभियंताओं के पद खत्म किए जा सकते है. हालांकि पिछली सरकार में पद क्रिएट करने के बाद इन पदों पर इंजीनियर्स को प्रमोशन देकर नियुक्ति भी दी जा चुकी है. पीएचईडी ने पाली,सीकर,बांसवाड़ा नया रीजन बनाकर एडिशनल चीफ इंजीनियर को तैनात किया था. वहीं शाहपुरा,नीमकाथाना,जोधपुर ग्रामीण,जयपुर ग्रामीण,सांचौर दूदू,केकड़ी,गंगापुर सिटी,अनूपगढ़ जिले में अधीक्षण अभियंताओं को लगाया.लेकिन अब तक पदों को समाप्त किया जा सकता है.
पिछली सरकार में इंजीनियर्स संगठन के नेताओं ने सीटें बढवाई थी, जिसके बाद लेने देने के भी गंभीर आरोप लगे थे. आरोप लगाए गए थे कि इसी कारण बहुत जल्द ही सीटें बढी थी. अब संभाग और जिले खत्म करने के बाद क्रिएट की गई सीटों पर भी संकट है.