Jaipur news: अग्रवाल समाज की ओर से अग्र महाकुंभ का आयोजन, तकनीकी शिक्षा मंत्री भी रहें मौजूद
Jaipur news today: जयपुर में आज विद्याधर नगर स्टेडियम मैं अग्रवाल समाज की ओर से अग्र महाकुंभ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग विधायक कालीचरण सराफ सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे.
Jaipur news: राजधानी जयपुर में आज विद्याधर नगर स्टेडियम मैं अग्रवाल समाज की ओर से अग्र महाकुंभ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग विधायक कालीचरण सराफ सुरेश मोदी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे. मंच से सभी दलों के नेताओं से समाज बंधुओं ने एकजुटता दिखाने की बात कही. कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तों ने राज्य सरकार से अग्रवाल समाज के लिए विकास, कल्याण बोर्ड बनाने की बात कही. इसी के साथ प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों से मांग करते हुए कहा कि दोनों ही दल अलग-अलग विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र से समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाए.
जिससे समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में भी अग्रवाल समाज के लोग अपना वर्चस्व दिखा सकें. वक्ताओं ने कहा आजादी के बाद पहली लोकसभा ने 90 लोकसभा सदस्य अग्रवाल समाज से जीत कर आए थे. उसके बाद से धीरे-धीरे सभी दलों ने अग्रवाल समाज की उपेक्षा करना शुरू करा और अब हालात यह हो गए हैं कि कुछ नाम मात्र के ही विधायक और सांसद लोकसभा राज्यसभा और विधानसभाओं में पहुंच रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा पार्टी कोई सी भी हो समाज के आदमी को जीत दिलाने का काम समाज को करना चाहिए.
जिस भी विधानसभा या लोकसभा सीट से अग्रवाल समाज का प्रत्याशी चुनाव में खड़ा हो, सभी को राजनीति छोड़ कर उसकी जीत में जुट जाना चाहिए जिससे समाज का और अधिक विकास हो. वही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा आज ही मुख्यमंत्री से बात कर अग्रवाल कल्याण बोर्ड के गठन की बात करेंगे. सरकार भी एक के बाद एक कल्याण बोर्ड बना रही है जल्द ही अग्रवाल समाज को भी अग्रवाल कल्याण बोर्ड के गठन की सूचना मिलेगी.