Jaipur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज ने राजधानी में महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया.जहां भारी संख्या में पहुंचे ब्राह्मणों ने एकजुट होकर समाज के मुद्दों को लेकर शंखनाद किया गया. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्रा​ह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महापंचायत में राजस्थान के साथ ही काशी, मथुरा, उज्जैन सहित देशभर के संत—महंत शामिल हुए. महापंचायत के मंच पर संत ही विराजमान रहे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गई. दरअसल ब्राह्मण महापंचायत की शुरुआत मंत्रोच्चारण के बीच वैदिक परंपरा के साथ हुई. कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परशुराम का डाक टिकट जारी किया गया.


महापंचायत में हिन्दू रिलीजन एक्ट बनाने,हिंदू मंदिरों पर हिंदुओं के अधिकार देने, मंदिरों के पुजारियों को सम्मानजनक भत्ता देने,ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से 14 प्रतिशत करने,आरक्षण को पंचायतीराज में लागू करने सहित परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग उठाई गई.


महापंचायत का आगाज शंखनाद से हुआ. जहां विप्र समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ ही एकजुटता का संदेश दिया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गई.इस महापंचायत में राजस्थान के साथ ही काशी, मथुरा, उज्जैन सहित देशभर के संत—महंत शामिल हुए. महापंचायत के मंच पर संत ही विराजमान रहे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गई. ब्राह्मणों ने एकजुट होकर समाज के मुद्दों को लेकर शंखनाद किया. मंदिरो के पुजारियों को सम्मानजनक भत्ता देने,ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से 14 प्रतिशत करने,आरक्षण को पंचायतीराज में लागू करने सहित परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग उठाई गई. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम


राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक