Rajendra Rathore: इंतजार खत्म राजेंद्र राठौड़ बनें राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष,बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में खत्म
Rajendra Rathore: आज राजस्थान को नेता प्रतिपक्ष मिल गया है. राजेंद्र राठौड़ अब नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं. जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. राठौड़ के नाम को लेकर पहले भी चर्चा थी. वहीं सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
Rajendra Rathore: राजस्थान बीजेपी को लेकर बड़ी खबर है. अब बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष मिल चुका है. आज जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी और विधायक दल की बैठक में राजेंद्र राठौड़ के नाम पर मुहर लगाई गई है. राजेंद्र राठौड़ के नेता प्रतिपक्ष बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर राजेंद्र राठौड़ का नाम ट्रेंड करने लगा है. वहीं सतीश पूनिया को भी जिम्मेदारी देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया है.
आज का दिन राजस्थान की सियात के लिए काफी अहम है, क्योंकि बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज बड़ा ऐलान किया है.सूत्रों की मानें तो राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं, इस बात को लेकर चर्चा पहले भी थी.अब मुहर भी लग गई है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक राठौड़ के नाम पर मुहर लगने की संभावना भाजपा विधायक सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संकेत दिए थे.चर्चा वहां के फैसले को प्रभारी लेकर आ रहे हैं. सभी विधायकों के साथ में चर्चा की जाएगी. वहां नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मोहर लगेगी राजेंद्र राठौड़ के नाम को लेकर बोले गर्ग राठौड़ नेचुरल च्वाइस है,वह सदन में पूरा समय देते हैं.सीपी जोशी ने ट्वीट कर पहले ही खोल दिए थे.
बीजेपी के पत्ते. वहीं जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान दिया है.जोशी ने कहा कि पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक है. पार्टी की आगे की रणनीति भी बैठकों में तैयार की जाएगी. भाजपा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है पार्टी मिशन 2023- 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है.