जयपुर: BJP संयुक्त मोर्चा सम्मेलन हुआ आयोजित, जनता दुसाशन का मुंह तोड़ जवाब देगी-राठौड़
जयपुर न्यूज: भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित हुआ.अभियान के तहत भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी व उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अश्वनी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे.
Kotputli, Jaipur: मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर प्रदेश में भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चालू कर मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा में भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मलेन आयोजित किया गया. जिसमें सभी भाजपा मोर्चे के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सासंद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता चौमूं विधायक रामलाल शर्मा मौजूद रहे.
राजस्थान में अराजकता की सरकार-त्यागी
विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये कहा देश आज उच्च शिखर पर पहुंचा है. वही राज्य सरकार पर उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अराजकता की सरकार है. राजस्थान में लोग कानून व्यवस्था से परेशान होकर लूट खसोट के शिकार हो रहे है. राजस्थान सरकार के दिन पूरे हो गये है. प्रदेश की जनता जान चुकी है इस बार बदलाव करना है. इस बार प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
केंद्र सरकार बढ़ा रही महिलाओं का मान- राठौड़
वहीं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा प्रदेश की जनता परख चुकी है प्रदेश की सरकार व देश की सरकार में क्या फर्क है. खासकर महिलाओं के मान समान हो या उनके व्यवहार की वो केवल केंद्र सरकार ही समझती है. यहां प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं. वही केंद्र सरकार महिलाओं के मान समान को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.
कोटपूतली की हालत के बारे में राठौड़ ने कहा जो हालात कोटपूतली के हो रहे हैं उसको देख कोटपूतली की जनता सब समझ चुकी है. कोटपूतली में दुसाशन का राज हो रहा है. आने वाले विधानसभा चुनावों में बदलाव कर ही यहां की जनता दुसाशन का मुंह तोड़ जवाब देगी. उसको लेकर यहां के निवासियों ने पूरा मन बना लिया है.
वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा जिस तरह छात्रों की वाजिब मांग पर छात्रों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. उसका जवाब ये छात्र अच्छे से देंगे. क्योंकि ये ही छात्र देश व प्रदेश का भविष्य हैं इनको सब पता है. प्रदेश में जो हालात चल रहे हैं वो ठीक नहीं. समय के साथ ही बदलने का काम किया जाएगा. कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, योगेश जांगल, शंकर कसाना सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्टर- अमित यादव
यह भी पढ़ेंः
इस तरह खाएं यह काला बीज, चंद दिनों में तोंद होगी अंदर
राजस्थान के इस गांव में दूल्हा शादी से पहले सबके सामने करता है मां का स्तनपान, फिर चढ़ता है घोड़ी