Jaipur News: चौम थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया. बाद में आरोपी महिला के कथित जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों ने एक बुजुर्ग के अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए और 200 गज के प्लॉट की मांग रखी थी.

 

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित जगदीश चौपड़ा ने मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि उसके अश्लील वीडियो बनाकर एक महिला और पुरुष उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके ब्लैकमेल करने वाली महिला लाली देवी और प्रेमी कैलाश सेपट को गिरफ्तार किया गया है.

 

गिरफ्तार आरोपियों ने 200 गज का प्लॉट और 10 लाख रुपए की डिमांड रखी थी. इस पर पीड़ित ने चौमूं पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल गिरपतार आरोपी महिला व पुरुष से पुलिस पूछताछ कर रही है.

 

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर निवासी जगदीश चौपड़ा के दो बच्चे अविवाहित हैं. पीड़ित महिला लाली देवी के सम्पर्क में आया और महिला ने झांसा दिया कि अपनी बेटियों की शादी उसके बेटों से करवा देगी. शादी की बात को लेकर बुजुर्ग का महिला के घर आना-जाना हो गया. 

 

महिला ने अपने जीजा कैलाश सेपट के साथ मिलकर पीड़ित बुजुर्ग को फंसाकर रुपए ऐंठने की साजिश रची. आरोपी महिला ने बुजुर्ग को घर पर बुलाया. इस दौरान जीजा कैलाश सेपट ने दोनों का अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में 10 लाख नकद और 200 गज का प्लॉट देने का दबाव बना रहे थे. आरोपी जीजा जयपुर रोड पर एक हॉस्टल चलाता है.