नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का मामला, पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर केस वापस लेने का बनाया दबाव
Rajasthan News: नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर केस वापस लेने का दबाया बनाया गया.
Rajasthan News: नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पीड़ितों ने SOG से जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नेक्सा एवरग्रीन ठगी मामले में एक पीड़िता ने कंपनी पदाधिकारियों के खिलाफ जबरन धमकाने और अश्लील VIDEO बनाकर दर्ज कराई गई FIR वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
जमशेदपुर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि कंपनी पदाधिकारी मदन गडवाल ने उन्हें पैसा वापस करने के बहाने फ्लाइट का टिकट देकर सीकर बुलाया. जहां रणवीर बिजरनिया की मौजूदगी में जबरन धमकाया और कपड़े फाड़कर अश्लील वीडियो बनाया और केस वापस लेने की मांग की.
पीड़िता ने आरोप लगया कि केस वापस नहीं लेने पर वीडियो वायरल करने की धमकी उसे दी गई. पुलिस में शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़िता ने झारखंड में जीरो FIR दर्ज कराई.
वहीं ठगी के मामले में कई पीड़ित सामने आ चुके हैं. आरोपी जेल से पैरोल पर बाहर आकर पीड़ितों को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में पीड़ितों ने मामले की जांच SOG से कराने की मांग की है. जिससे लंबित प्रकरणों की जांच हो सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके.
पढ़िए जयपुर से राजस्थान क्राइम की एक और खबर
राजधानी जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लिफ्ट देकर लोगों को बंधक बना मारपीट कर फिरौती की राशि मांगने और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने गिरोह में शामिल केसरी नंदन और अभय प्रताप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पीड़ित से लूटी गई सोने की चेन और लूटी गई राशि से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
जयपुर से विनय पंत की रिपोर्ट