Jaipur news: निरीक्षण में दावों की खुल गई पोल, क्या यही है जयपुर नगर निगम ग्रेटर का, ग्रेट काम?
Jaipur news: जब शहर की वीआईपी सडकों पर इस तरह के हालात बने है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंदरूनी और बाहरी क्षेत्र में लोगों का क्या हाल होगा. जेएलएल मार्ग पर कचरा, सीवरेज का बहता गंदा पानी,गड्ढो वाली सड़क, जगह-जगह कचरे का ढेर, नगर निगम ग्रेटर के ग्रेट अफसरों की करामात
Jaipur news: नगर निगम ग्रेटर के ग्रेट अफसरों को उस पर झूठ से पर्दा हट गया जब उनके आला अफसर यानि की एलएसजी सेकेट्री शहर की सडक पर उतरकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले. 22 गोदाम सर्किल से सवाईमानसिंह अस्पताल के सामने, जेएलएल मार्ग पर कचरा, सीवरेज का बहता गंदा पानी देखकर गाडी रूकवाई और नगर निगम ग्रेटर के ग्रेट अफसरों को आईना दिखाया. ये हालात तो शहर में सफाई का रूट तय होने के बाद थे. यदि अंदरूनी इलाकों में स्वायत्त शासन सचिव की गाडी घूम जाती तो शायद हालात इससे भी बुरे नजर आते.
जगह-जगह कचरे का ढेर, वीआईपी सडकों पर उफनता सीवरेज चैंबर से गंदा पानी और गड्ढो वाली सडक. और उसी गंदे पानी और गड्डो वाली सडक से हिचकोले खाता हुआ आगे बढता अफसरों का काफिला. कुछ इसी तरह का नजारा स्वायत्त शासन सचिव महेश चंद शर्मा को अपने 40 किलोमीटर के निरीक्षण में नजर आया. एसएमएस अस्पताल के सामने गंदगी, जेएलएन मार्ग पर सीवरेज चैंबर से बहता गंदा पानी और मालवीय नगर में बीच सडक पर हो रहे गड्डे को देखकर गाडी रूकवाई. उन्होने कहा की ग्रेटर के ग्रेट अफसरों जरा इधर भी देखो.
कौन इसका जिम्मेदार हैं? ये हालात तो तब नजर आए जब एक दिन पहले निरीक्षण का रूट तय हो गया था. आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अपने अफसरों को निरीक्षण को लेकर पहले ही ताकित कर दिया था. एलएसजी सेकेट्री महेश चंद शर्मा को जयपुर शहर में नगर निगम ग्रेटर में अधिकारी रोजाना कितना ग्राउण्ड पर जाकर काम करते है ये कचरे का ढेर और बहता गंदा पानी से हकीकत का पता चला. शहर में दूर-दराज के एरिया में तो लोग सफाई नहीं होने, सीवर जाम होने जैसी मूलभूत समस्याओं से परेशान होना आमबात है.
लेकिन यहां तो पिछले दो सप्ताह से जयपुर के सबसे वीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर सीवरेज का पानी बह रहा है. इस मामले पर जब एलएसजी सचिव ने नगर निगम कमिश्नर महेन्द्र सोनी और हेल्थ शाखा के डिप्टी कमिश्नर मुकेश मूंड से जवाब देते नहीं बना. दरअसल पिछले दो सप्ताह से त्रिमूर्ति सर्किल से मोती डूंगरी गणेश मंदिर चौराहे के बीच (जेएलएन मार्ग पर) सीवर लाइन से लगातार पानी बह रहा है. तमाम संसाधन होने के बावजूद नगर निगम ग्रेटर इस सीवरेज जाम की समस्या को ठीक नहीं करवा पाया. इस रोड पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है.
आपको बता दें कि आयुक्त से लेकर जोन उपायुक्त और नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर हैल्थ के पास शहर की साफ-सफाई का जिम्मा होता है और नगर निगम से ये आदेश है कि वे ऑफिस आने से पहले घर जाने से पहले एक से दो घंटे शहर का दौरा कर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और जहां कमी दिखेगी उसे ठीक करवाएंगे. एलएसजी सेकेट्री ने नगर निगम के अफसरों के साथ अम्बेडकर सर्किल होते हुए रामबाग सर्किल, सवाई मानसिंह अस्पताल रोड़, अल्बर्ट हॉल, रामनिबास बाग, जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट रोड़, न्यू सांगानेर रोड़, मानसरोवर में शिप्रा पथ, विजय पथ, रिद्धि सिद्धि चौराहा, गुर्जर की थड़ी सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़े- 15 घंटे तक पीर बाबा की दरगाह पर फन फैलाकर बैठा रहा King Cobra, नजारा देखने के लिए लग गई ग्रामीणों की भीड़
ये भी पढ़े- चाचा-भतीजे की रिफ्ट..NCP के विधायक होटल में शिफ्ट
ये भी पढ़े- Pakistan के सख्ती बरतने का हुआ ये नतीजा, इसमें आ गई भारी गिरावट, अब आगे क्या होगा?