Jaipur News: CM भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा से वापसी, BJP प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत की तैयारी
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा से वापसी पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. यह समारोह दोपहर 1:30 बजे होगा.
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा से वापसी पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. यह समारोह दोपहर 1:30 बजे होगा, जिसमें पहले एयरपोर्ट पर और उसके बाद भाजपा अध्यक्ष कार्यालय पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा.
यह आयोजन प्रदेश भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के सम्मान में किया जा रहा है, जिसमें उन्हें राइजिंग राजस्थान के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का भी स्वागत किया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी और प्रमुख नेता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. स्वागत समारोह में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल होंगे. यह आयोजन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. समारोह में मुख्यमंत्री के राइजिंग राजस्थान के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की जाएगी.