Jaipur News: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 10 जून से 12 जून तक पुलिस महकमे में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह 12 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित होगा. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कार्यकाल में पहली बार राजस्थान पुलिस के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जा रहे हैं. जिसे लेकर राजस्थान पुलिस ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में सेरेमोनियल परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी व कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे.


डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आरपीए में राज्य स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को सुबह 7.30 बजे से आरम्भ होगा. आरपीए के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली सेरेमोनियल परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ एवं पांचवी बटालियन आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी और ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्कवॉड प्लाटून, पुलिसकर्मी प्लाटून और यातायात प्लाटून) सहित कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी.


डीजीपी यू.आर.साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के बाद आरपीए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं बुधवार 12 जून को शाम 7 बजे से जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें राजस्थान पुलिस के सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा. राज्य स्तर पर गुरुवार 13 जून को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक जयपुर में आरपीए में पुलिस कार्यों में विधि विज्ञान से जुड़े विषयों पर सेमीनार आयोजित होगी. इसी दिन शाम को आरपीए में सांस्कृतिक संध्या और बड़ा खाना का आयोजन रखा गया है.


 उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस मनाया जाता है. गत 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना के अवसर पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय सहित पुलिस आयुक्तालय, पुलिस रेंज, पुलिस जिलों, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और पुलिस यूनिट्स में केवल औपचारिक कार्यक्रम हुए थे. अब पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय, पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिट्स में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.