जयपुर में हुआ डिजिटल बाल मेले का आयोजन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात
डिजिटल बाल मेले का आयोजन राजधानी जयपुर में हुआ.इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से बच्चों ने बातचीत की. ये मेला तीन दिवसीय रहा.
Jaipur: राजधानी जयपुर में डिजिटल बाल मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बाल मेले के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से बच्चों ने संवाद किया.
इसी कड़ी में तीन दिवसीय बाल मेले का आयोजन किया गया. 25 दिसम्बर से जयपुर में आयोजित हुए इस अधिवेशन में बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से संवाद किया. इसके अंतिम दिन बच्चों ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से मुलाकात की.
बाल आयोग भवन में हुए कार्यक्रम में राजस्थान के सभी संभागों के बाल प्रतिनिधियों ने संगीता बेनीवाल से अपने पूछे बेनीवाल ने सभी बच्चों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को जाना.
इस दौरान बाल प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित “सुझाव पत्र” भी बाल आयोग अध्यक्ष को सौंपा. इस सुझाव पत्र में राजस्थान में आयोजित हुई बाल पंचायतों में “बाल दावेदारों” के उठाये गए मुद्दे सम्मिलित किये गए है. बेनीवाल ने इस सुझाव पत्र में बच्चों द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को अपनी बैठक में रखने और राजस्थान सरकार को अनुशंषा करने की बात कही.
बेनीवाल ने जहां इस सत्र में बच्चों से उनके मुद्दों पर बातचित की वहीं बाल आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में भी बच्चों को बताया. इतना ही नहीं बेनीवाल ने खुद बच्चों को बाल आयोग भवन भी घुमाया. इसके साथ ही कार्यक्रम की तारीफ करते हुए बेनिवाल ने इसे एक शानदार प्रयास बताया और कहा कि आयोग डिजिटल बाल मेले के इस प्रयास में हर प्रकार से उनके साथ है.
डिजिटल बाल मेले की जान्हवी शर्मा ने बताया की “मैं भी बाल सरपंच” अभियान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल सरपंच अधिवेशन मैं बच्चों ने कई मुद्दों पर खुलकर संवाद किया. उन्होंने फ्यूचर सोसाइटी की रविता शर्मा के साथ अध्यक्ष बेनीवाल को “मैं भी बाल सरपंच” अभियान का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
“बाल प्रतिनिधियों” को बाल आयोग अध्यक्ष द्वारा बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने बच्चों को बाल आयोग की कार्यप्रणाली समझाई और बाल आयोग भवन दिखाया.
Reporter-Anup Sharma
यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद