Jaipur news: राजधानी जयपुर में बेलगाम ई-रिक्शा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ दिया है.,पिंकसिटी आने वाले पर्यटकों सहित दैनिक आमजन का आवागमन दूभर होता जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः जयपुर में महिला के पेट में अचानक हुआ दर्द, एक्स-रे में नजर आई कैंची


बता दें कि शहर की वॉलसिटी में असंख्यक ई-रिक्शा के संचालन से आए दिन लंबे जाम की स्थिति बन रही है.ई-रिक्शा के कारण बस,कार सहित टेम्पो का शहर से निकलना दुभर हो गया है. इन सब समस्याओं को लेकर कार,टैम्पो और मैजिक ट्रांसपोटर्स के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात कर समस्या दुरस्त करने की मांग की.


वहीं दो साल से कोरोना के चलते टैक्सी वाहन के परमिट दो ओर बढाने की मांग की है.  इन सब समस्याओं पर परिवहन आयुक्त ने ट्रांसपोटर्स को नियमानुसार समस्याएं दुरस्त करने का आश्चासन दिया.


ऑल राजस्थान ट्यूरिस्ट कार एसोसिएशन दिलीप सिंह महरौली ने बताया कि गुरूवार को जयपुर शहर में ई-रिक्शा के संचालन से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गई है.देश-दुनिया से आने वाला हर कोई पर्यटक शहर की  ट्रैफिक व्यवस्था परेशान होकर दुबारा शहर में नहीं आने की इच्छा भी जताता है. इसका कराण ई-रिक्शा के कारण बस,कार,मैजिक और टैम्पों का शहर की सड़क पर चलना दुभर हो रहा है.


नाबालिक बच्चें ई-रिक्शा को लेकर शहर की सडकों पर दौडाते रहते  है.इन पर किसी प्रकार की  कड़ी कार्रवाई  नहीं होने से यह बेलगाम होकर सडक पर ई-रिक्शा सरपट दौडाते रहे है. परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी से मिलकर ई-रिक्शा के बेलगाम संचालन पर रोक लगाने की मांग की है.


वहीं टैम्पो-मैजिक यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि जयपुर शहर में टैम्पों,मैजिक 8 सीटर वाहनों के करीब 32 मार्ग खोले हुए है. जिस पर यूनियन के द्वारा सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है.कुछ कंपनियों द्वारा यूरो-6 मानक 10 सीटर चौपहिया वाहन लांच किया गया है.ऐसे में सभी मार्गो पर,मिनी बस मार्गो,एक तिपहिया वाहन के स्थान पर चौपहिया 10 सीटर वाहन पर परमिट रिप्लेसमेंट और नए रजिस्ट्रेशन नए रूट परमिट को देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करे.


साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के दो साल टैक्सी कारों के परमिट बढाने के दिशा निर्देश जारी किए लेकिन राज्य सरकार द्वारा टैक्सी कारों के दो साल परमिट नहीं बढाने की मांग की है.इस सब समस्याओं को सुनकर परिवहन आयुक्त ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी है तो टैक्सी कारों के परमिट बढाने के प्रयास किए जाएंगे.


यह भी पढ़ेंः खाटूश्यामजी में पांच दिन से नहीं उठा कटरा,  बदबू से घुट रही भक्तों की सांसे