Jaipur: आरबीआई के निर्देश के बाद आज से बैंकों में 2 हजार के नोट एक्सचेंज की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन छोटे व्यापारियों से लेकर पेट्रोल पम्प पर भी 2 हजार के नोट लेने से बचा जा रहा है. ऐसे में लोग 2 हजार के नोट को लेकर भी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं ज्वैलर्स व्यापारियों का कहना है कि लोग 2 हजार के नोट लेकर सोने—चांदी के आइटम खरीदने के लिए पहुंच रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों का कहना- बाजार में 2 हजार के नोट नहीं लिए जा रहे


सभी लोगों से 2 हजार के नोट लिए जा रहे है. वहीं ज्वैलरी खरीदने के आए लोगों का कहना है कि बाजार में 2 हजार के नोट नहीं लिए जा रहे हैं. बात करें सब्जी मंडी,पेट्रोल पम्प समेत अन्य दुकानों की तो वहां पर 2 हजार के नोट लेने की बजाए कहा जा रहा है कि सरकार ने 23 मई से 2 हजार के नोट बंद कर दिए है. वहीं पेट्रोल पम्प मैनेजर विशन सिंह का कहना है कि 2 हजार के नोट उस स्थिति में लिया जा रहा है जो व्यक्ति 1000 से 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर लिया जाता है.


 2 हजार के नोट बंद होने की चर्चा जोरों पर


100 या 200 रुपये के पेट्रोल लेने वाले से 2 हजार के नोट नहीं लिए जाते. जिन लोगों से 2 हजार के नोट लिए जा रहे हैं उनकी  गाड़ी के नम्बर और मोबाइल नम्बर भी लिखे जा रहे हैं. नोटों के रिकॉर्ड के लिए गाड़ी नम्बर और मोबाइल नम्बर लिखे जा रहे हैं. आरबीआई के निर्देश के बाद बाजार में 2 हजार के नोट बंद होने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में लोग एक दूसरे से 2 हजार के नोट लेने से बच रहे है.


यह भी पढे़ं- 


सुंदर दिखने की चाह में लड़की के साथ हुआ कांड, चेहरे पर ही चिपक गया फेस मास्क


सोफिया अंसारी की इन फोटोज को देखने के लिए तड़पते हैं फैंस, फिदा हैं जवान और बूढ़े