Jaipur News: राजस्थान के किसानों से लगातार समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है.इसी खरीद के बीच किसानों को पंजीयन सीमा बढाकर राहत दी है.चना और सरसों का बेचान करने वाले किसानों ने बंपर आवेदन कर दिए है.आखिरकार अब तक कितने किसानों ने आवेदन किया और कितने किसानों को पंजीयन सीमा बढाने का लाभ मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 प्रतिशत तक बढाई पंजीयन सीमा


राजस्थान के किसानों को सहकारिता विभाग ने बडी राहत दी है. राज्य में दलहन-तिलहन में चना,सरसों की खरीद के लिए किसानों के पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. इस निर्णय से चने, सरसों के लिए 68386 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.


बढ़ी हुई पंजीयन सीमा का लाभ किसान कल से ले सकेंगे.प्रशासन के इस फैसले से राजस्थान के लाखों किसानों को लाभ मिल पाएगा.जिससे खरीद बढेगी और किसानों को उचित समर्थन मूल्य मिल पाएगा.



इतनी खरीद की जा चुकी


सरसों खरीद के लिए 14,61,028 मिट्रीक टन और चना खरीद के लिए 4,52,365 मिट्रीक टन के लक्ष्य स्वीकृत किए गए है.राज्य में सरसों के 2 लाख 52 हजार 319 और चने के 33 हजार 282 और कुल 2 लाख 85 हजार 601 पंजीयन हो चुके है.



सरसों विक्रय के लिए 52547 को और चना बेचाने करने वाले 13877 और कुल 66424 किसानों को दिनांक आवंटित हो चुकी,जबकि 20675 किसानों से लगभग 44665 मीट्रिक टन सरसों-चना की 252 करोड़ रुपये की खरीद की जा चुकी.


कोई दिक्कत है तो कंट्रोल रूम में फोन करे


केंद्र सरकार द्वारा सरसों-चना का घोषित समर्थन मूल्य 5650 और 5440 निर्धारित किया है. किसानों की समस्या समाधान के लिए हेल्पलाईन नम्बर 18001806001 भी स्थापित किया हुआ है,जहां किसान सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करवा सकते है.


यह भी पढ़ें:Beawar Fire News:बैटरी फटने से घी से भरे टैंकर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान