डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह नहीं देने पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान
Rajasthan News: डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह नहीं देने पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने सवाल उठाए. जानिए उन्होंने क्या बड़ा बयान दिया?
Jaipur News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से जगह नहीं देने पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने सवाल उठाये हैं.
राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने कहा, ''हमारी सरकार के वक्त पूर्व CM और उपराष्ट्रपति रहे भैंरों सिंह शेखावत का निधन हुआ था और तब कांग्रेस सरकार ने बिना किसी मांग के शेखावत का स्मारक बनाने के लिए जगह दी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मामले में भी अगर NDA सरकार खुद आगे आकर उनके लिए स्मारक का काम करती तो यह विवाद पैदा ही नहीं होता. मनमोहन सिंह पहले पूर्व प्रधानमंत्री रहे जिनका दाह संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ.''
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि अब केन्द्र सरकार और बीजेपी के लोग सफाई देते फिर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी और खड़गे ने मुद्दा उठाया तो वह सफाई देते घूम रहे हैं. उन्हें फीडबैक पूरे देश से मिला तो कह रहे हैं कि वो स्मारक बनाएंगे.
गहलोत ने कहा कि जहां दाह संस्कार करते हैं, स्मारक वहीं बनता है. इसके लिए राहुल गांधी ने ऑफर भी किया था, कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का जहां स्मारक है वहीं बना दीजिए, लेकिन उसके बावजूद भी कंट्रोवर्सी पैदा करवाई गई. गहलोत ने कहा कि जब सरकार नाकाम रहती है तो वह ध्यान डाइवर्ट करने के लिए ऐसे ही काम करती है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा PCC में हुई. इस दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व CM अशोक गहलोत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ CP जोशी के साथ ही कांग्रेस के कई नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का स्वभाव और व्यक्तित्व प्रभावशाली था. वे 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने पूरे विश्व में भारत को नंबर एक बनाने का काम किया.