Jaipur news: राज्यपाल ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर स्थानीय लोगों को बधाई देने के साथ ही इससे पहले 31 अक्टूबर को मनाए गए जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस और एक नवम्बर को आंध्र प्रदेश, अण्डमान एवं निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, तमिलनाडु राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लोगों को भी राजभवन बुलाकर शुभकामनाएं दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल ने कहा कि राज्यों का स्थापना दिवस अनेकता में एकता की हमारी परम्परा और संस्कृति की पहचान है. उन्होंने इस दौरान राजभवन में राज्यों के स्थानीय लोगों से संवाद कर राजस्थान में निवास के उनके अनुभवों के बारे में जाना. राजभवन में शनिवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस के साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान अलग-अलग राज्यों के प्रवासियों का अभिनंदन करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्यों का स्थापना दिवस "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की अनुभूति करना है.


राज्यपाल ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर स्थानीय लोगों को बधाई देने के साथ ही इससे पहले 31 अक्टूबर को मनाए गए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस. एक नवम्बर को आंध्र प्रदेश, अण्डमान-निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, तमिलनाडु राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लोगों को भी राजभवन बुलाकर शुभकामनाएं दी.


राज्यपाल ने कहा कि राज्यों का स्थापना दिवस अनेकता में एकता की हमारी परम्परा और संस्कृति की पहचान है. उन्होंने इस दौरान राजभवन में दूसरे राज्यों के स्थानीय लोगों से संवाद कर राजस्थान में रहने के दौरान के उनके अनुभवों के बारे में जाना. 
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में राज्यों के स्थापना दिवस मनाने की मंशा यही है कि विविधता में एकता की जो हमारी भारत-भूमि है, उसको हम अनुभूत कर सकें. इस दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी और प्रिंसिपल ओएसडी राजकुमार सागर भी मौजूद रहे.